विज्ञापन

जूही चावला का मां के गुजरने के बाद हो गया था बुरा हाल, फिर सास ने कही थी ये बात, बोलीं- जो जय की मम्मी हैं वो बहुत...

juhi chawla mother in law: जूही चावला ने 1995 में शादी की थी. ये शादी धूमधाम से होने वाली थी मगर उन्होंने फिर इसे सिंपल रखा और कई सालों तक लोगों को बताया नहीं था कि उनकी शादी हो गई है.

जूही चावला का मां के गुजरने के बाद हो गया था बुरा हाल, फिर सास ने कही थी ये बात, बोलीं- जो जय की मम्मी हैं वो बहुत...
juhi chawla on her mother in law: मां के गुजरने के बाद जूही चावला का ऐसा हो गया था ऐसा हाल
नई दिल्ली:

जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने जाने-माने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी थी. जूही ने करियर खत्म हो जाने के डर से अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा था. जूही ने शादी को सीक्रेट रखने के पीछे की भी वजह बताई थी. जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी पहले बहुत धूमधाम से होने वाली थी कार्ड भी बट गए थे मगर उनके एक डर और मां के निधन के बाद उनकी शादी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी. इसमें उनकी सास ने पूरे परिवार के खिलाफ जाकर उनका साथ दिया था.

सास ने कही थी ये बात

जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी मां की डेथ हो गई थी. मैंने उनको खो दिया तो मुझे लगा कि मेरे पैरों तले जमीन निकल गई है. शादी करने जा रही थी तो फिर लगा कि करियर भी निकल जाएगा. जो मैं हूं वो मैं नहीं रह जाऊंगी तो मैं बहुत दुखी हो गई. मैं रोने लग गई तो मैंने कहा अब क्या करूं मैं. जो जय की मम्मी हैं वो बहुत लवली हैं, मैं शायद ये कभी नहीं कर पाती. उन्होंने कहा- नहीं बेटा, मैं तुम्हे रोता हुआ नहीं देख सकती. अगर तुम्हे नहीं चाहिए कि शादी हम बड़ा फंक्शन करे.

कैंसिल किया फंक्शन

जूही चावला ने बताया उन्होंने ये तब कैंसिल किया जब सारे कार्ड बंट चुके थे. कार्ड सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि विदेश में भी गए थे क्योंकि उनका बड़ा बिजनेस है और उनकी जान पहचान के बहुत सारे लोग हैं. उन्होंने बहुत लोगों को बुला लिया था. उन्होंने कहा अगर जूही नहीं चाहती है तो उसे फोर्स मत करो और उन्होंने सच में सब कैंसिल कर दिया था. वो मेरे लिए पूरी फैमिली के खिलाफ खड़ी रही थीं. जूही और जय की शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. जय और जूही के दो बच्चे हैं और उनकी एक हैप्पी फैमिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com