बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के फैंस से लिए खुशखबरी है. अभिनेता की फिल्म अटैक: पार्ट 1 के ओटीटी पर रिलीज होने की घोषणा हो गई है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 27 मई को रिलीज होगी. अटैक: पार्ट 1 पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों को जॉन अब्राहम की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म अटैक: पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म से काफी उम्मीदें बनी हुई हैं.
फिल्म अटैक: पार्ट 1 में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका हैं. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा वाली पहली भारतीय सुपर सोल्जर फिल्म है. फिल्म अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमता है, जोकि भारतीय सेना का हिस्सा होता है, लेकिन एक आतंकवादी हमले के बाद अर्जुन शेरगिल परमानेंट पैरालिसिस का शिकार हो जाता है, अपनी सभी प्यारी चीजों को खो देता है, जिसमें उसका प्यार आयशा (जैकलीन फर्नांडीज) भी शामिल होता है.
इसके बाद सबाह (रकुल प्रीत) के डिजाइन और प्रत्यारोपित भारतीय सेना में नई शुरू की गई तकनीक, इंटेलिजेंस रोबोटिक असिस्टेंट (IRA) चिप की वजह से अर्जुन फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है. अटैक भारत की पहली साइंस-फिक्शन एक्शन, सुपर सोल्जर फिल्म है. अटैक: पार्ट 1 में जॉन अब्राहम ने सुपर सोल्जर वाला एक्शन भी दिखाया है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए लक्ष्य राज आनंद ने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर हमारी फिल्म अटैक की दूसरी पारी देखें. भारत का पहला सुपर सोल्जर पूरे दिल और खून, पसीने और आंसुओं से बनी फिल्म है और हमें उम्मीद है कि हमारी कोशिश इसके डिजिटल प्रीमियर के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी और उनका भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी.
वहीं अटैक: पार्ट 1 के निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना हैं, 'अटैक मेरे लिए हमेशा खास रही है और रहेगी क्योंकि यह भारत के पहले सुपर सोल्जर को पेश करने वाली अपनी तरह की अनोखी फिल्म है. यह हमारी मातृभूमि की एक प्रामाणिक कहानी है और दुनिया की बेस्ट एक्शन फिल्मों के बराबर है. मुझे खुशी है कि ओटीटी के जरिए इस फिल्म को दुनिया भर के एक्शन प्रेमियों तक पहुंचाने का सपोर्ट मिला है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं