बीते 4 मार्च को अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'झुंड' रिलीज हुई. कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआत तो धीमी रही, लेकिन वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ ली. वास्तविकता को दर्शाने वाली यह फिल्म लोगों को खासा पसंद आ रही है और शायद यही वजह रही कि फिल्म ने पहले दिन करीब 1.50 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को वीकेंड पर फिल्म 2.10 करोड़ कमाने में कामयाब रही, जबकि तीसरे दिन इसकी कमाई 2.90 करोड़ रुपए रही.
बात करें चौथे दिन की तो बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने सोमवार को 1.50 से 2 करोड़ का बिजनेस किया होगा. यानी झुंड की कुल कमाई अब तक तकरीबन 8 से 8.50 करोड़ के बीच हो चुकी है और ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म पहले हफ्ते में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल एक बार फिर जीत लिया है.
#JHUND piques audience interest! Nagraj Manjule's masterpiece continues to grow further on Sun, by collecting ₹ 6.50 cr in its opening wknd.@SrBachchan starrer hits a goal and and emerges to become the most enjoyed film!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 7, 2022
Day 1: ₹ 1.50 CR
Day 2: ₹ 2.10 CR
Day 3: ₹ 2.90 CR pic.twitter.com/wLVNmXulqD
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने स्पोर्ट्स कोच विजय बोराड़े के रूप में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्म विजय बरसे की जिंदगानी से प्रेरित है, जो 'स्लम सॉकर' एनजीओ के संस्थापक हैं. निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने झुंड की कहानी, स्क्रिन प्ले और डायलॉग लिखे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें फिल्म में अभिनय करते हुए भी देखा गया है. इससे पहले वर्ष 2016 में रिलीज ऑनर किलिंग पर आधारित मराठी फिल्म सैराट का निर्देशन भी नागराज पोपटराव मंजुले ने किया था.
ये भी देखें: मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी आईं नजर, मैंचिंग क्रॉप टॉप के साथ बैगी पैंट्स में दिखीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं