विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2020

साउथ के फेमस एक्टर Jaya Prakash Reddy का निधन, 74 वर्ष की उम्र में हुआ कार्डियक अरेस्ट

साउथ के फेमस एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) का निधन हो गया है. तेलुगु फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले जय प्रकाश रेड्डी 74 वर्ष के थे.

साउथ के फेमस एक्टर Jaya Prakash Reddy का निधन, 74 वर्ष की उम्र में हुआ कार्डियक अरेस्ट
साउथ के फेमस एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) का निधन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जय प्रकाश रेड्डी का निधन
74 वर्ष के थे जय प्रकाश रेड्डी
कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
नई दिल्ली:

साउथ के फेमस एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) का निधन हो गया है. तेलुगु फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले जय प्रकाश रेड्डी 74 वर्ष के थे. जय प्रकाश रेड्डी का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. तेलुगू एक्टर के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक है. जय प्रकाश रेड्डी 'ब्रह्म पुतरूडु', 'समरासिम्हा रेड्डी', 'उत्तमपुतिरन', 'आरू', 'अनजनेय' और 'अवुन वल्लिडरू' जैसी तमिल और तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जय प्रकाश रेड्डी साउथ के अधिकतर सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके थे. 

एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) के निधन पर नागार्जुन, वेंकटेश डग्गुबत्ती, महेश बाबू, प्रकाश राज, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौलि, सुधीर बाबू, जनेलिया डीसूजा, काजल अग्रवाल, सुरेंदर रेड्डी, सत्यदेव कंचर्ण और अन्य फिल्मी हस्तियों ने शोक जताया है. नागार्जुन जय प्रकाश रेड्डी के साथ 'मननधुडू', 'किंग', 'भाई' और 'अधिपति' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'वह एक सज्जन पुरुष थे. जय प्रकाश रेड्डी गारू...मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है और भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.'

एक्टर जय प्रकाश रेड्डी (Jaya Prakash Reddy) के निधन पर महेश बाबू ने लिखा है, 'जय प्रकाश रेड्डी गारू के निधन से दुखी हूं. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर-कॉमेडियंस में से थे. उनके साथ काम करने की यादें हमेशा साथ रहेंगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: