विज्ञापन

Bhojpuri Film Jaya: नौ महीने से सेंसर में अटकी थी ये फिल्म, पहली अगस्त को होगी रिलीज, खुलेगा राज श्मशान कैसे पहुंची जया

Bhojpuri Film Jaya: भोजपुरी फिल्म जया की रिलीज डेट आ गई है. इसकी फिल्म की रिलीज नौ महीने से सेंसर की मंजूरी की वजह से अटकी हुई थी. अब माही श्रीवास्तव की फिल्म को इस दिन सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा.

Bhojpuri Film Jaya: नौ महीने से सेंसर में अटकी थी ये फिल्म, पहली अगस्त को होगी रिलीज, खुलेगा राज श्मशान कैसे पहुंची जया
Bhojpuri Film Jaya: माही श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म जया इस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली:

Bhojpuri Film Jaya: भोजपुरी फिल्म जया की रिलीज को हरी झंडी मिल गई है. फिल्म नौ महीने से सेंसर में अटकी थी और इसके रिलीज होने का रास्त साफ नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब यह राज खुल सकेगा कि आखिर एक बेटी को श्मशान में जिंदगी जीने पर क्यों मजबूर होना पड़ा. भोजपुरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जया का प्रीमियर पहली अगस्त को पटना में होगा. उससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर 30 जुलाई को मुंबई में रखा गया है, वहीं 3 अगस्त को जया का प्रीमियर वाराणसी में किया जाना है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने दी है. फिल्म में वाराणसी के गंगा घाट का विहंगम दृश्य ट्रेलर और फिल्म के पोस्टर में देखने मिला, जो सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला था.

भोजपुरी फिल्म जया की कहानी एक सशक्त महिला की यात्रा पर आधारित है, जो समाज के बंधनों को तोड़ते हुए अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करती है. फिल्म में प्रमुख भूमिका में अदाकारा माही श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने अपने किरदार के साथ पूरी निष्ठा से न्याय किया है. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं, निर्देशन धीरू यादव ने किया है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया गया है.

भोजपुरी फिल्म जया का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म के प्रीमियर को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमने जया को रिलीज करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह फिल्म दर्शकों को कला की अनूठी कृति से रूबरू करवाएगी, जिसकी कल्पना भोजपुरी में करना आसान नहीं है. हमारी यह फिल्म मसान और सैराट जैसी फिल्मों की श्रेणी में आने वाली फिल्म है. फिल्म में माही श्रीवास्तव और हिंदी फिल्म एक्टर दया शंकर पांडेय जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. बता दें कि फिल्म जया में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी सोनाली मिश्रा और स्वास्तिका राय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी धर्मेंद्र सिंह की है. संगीतकार साहिल खान और धीरू यादव हैं. गीतकार शकील आजमी हैं. 

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com