विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2021

जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 50 साल पूरे, बेटे अभिषेक ने पोस्ट शेयर कहा- 'मुझे गर्व है मैं आपका बेटा हूं'

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने शनिवार को बॉलीवुड में अपने 50 शानदार साल पूरे किए और इसी खास मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है.

जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 50 साल पूरे, बेटे अभिषेक ने पोस्ट शेयर कहा- 'मुझे गर्व है मैं आपका बेटा हूं'
अभिषेक बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने शनिवार को बॉलीवुड में अपने 50 शानदार साल पूरे किए और इसी खास मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ अभिषेक ने मां जया का एक सालों पुराना फोटो भी शेयर किया है. वहीं इसी पोस्ट के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने एक इमोशनल और प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. अभिषेक ने लिखा है 'मैं उनका बेटा होने के लिए बहुत आभारी हूं, और फिल्म उद्योग में उन्हें पूरे 50 साल देखने के लिए एक पल है. गर्व की बात. सिनेमा के 50 साल मुबारक हो मां, आई लव यू' इस पोस्ट पर जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने कमेंट में लिखा है 'वह प्यार है'. इसी के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, चित्रांगदा सिंह और कई सलेब्स ने कमेंट में उन्हें बधाई दी है.

अभिषेक के माता-पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जून 1973 में शादी की थी. दोनों जंजीर, शोले, अभिमान, मिली, चुपके चुपके और सिलसिला जैसी फिल्मों में एक साथ काम भी कर चुके हैं. वहीं श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन के जन्म के बाद जया बच्चन कुछ ही फिल्मों में दिखाई दी थीं. 2016 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में बिग बी और जया एक साथ दिखाई दिए थें.

वहीं अभिषेक ने 2002 में बंगाली फिल्म 'देश 'में अपनी मां के साथ सह-अभिनय किया था. इसी साथ अभिषेक जल्द ही बॉब बिस्वास पर आधारित फिल्म में दिखाई देंगे, जिसे शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com