
सनी देओल ने पहले गदर से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया. उसके बाद वो जाट बनकर सिनेमा की स्क्रीन पर नजर आए. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि अपने एक्शन और अपने स्टाइल से सनी देओल ने स्क्रीन पर नाइंटीज के दौर को जिंदा कर दिया. और, उनके ढाई किलो के हाथ वाले डायलोग ने दर्शकों की पुरानी मसाला फिल्मों की यादें ताजा कर दीं. अब जाट मूवी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एक सीन को शूट करने में कितनी मेहनत की गई है. ये सीन वाकई चौंकाने वाले हैं.
ऐसे शूट हुआ जाट का सीन
To make an actor look stylish on screen, the crew which is usually not on camera works really hard ????
— Abhishek (@vicharabhio) April 28, 2025
pic.twitter.com/ubOqKKx1jQ
ट्विटर पर अभिषेक नाम के एक यूजर ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल बहुत सारे डांसर्स के बीच में खड़े हैं. बाकी सारे डांसर्स सफेद कुर्ता और धोती पहुने हुए हैं. उनके बीच में सनी देओल जींस, टीशर्ट और उस पर जैकेट पहने दिख रहे हैं. वो अपने डांस की स्टेप कर रहे हैं. बात अगर जाट के कलेक्शन और बजट की करें तो इसे 80 करोड़ के बजट में बनाया गया है जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
आसान नहीं था जाट का सीन शूट करना
जाट के बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि किसी भी एक्टर को स्क्रीन पर स्टाइलिश दिखाने के लिए एक एक क्रू मेंबर कितनी मेहनत करता है. आगे लिखा कि है कि खास तौर से वो लोग जो कैमरे पर दिखाई नहीं देते वो वाकई बहुत मेहनत करते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि वाकई किसी को हीरो बनाने में बहुत मेहनत लगती है. कुछ लोग 14-14 घंटे बिना रुके मेहनत करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं