Jailer Box Office Collection day 15: थलाइवा की नई फिल्म जेलर कैसी है? रजनीकांत की फिल्म ने कितनी कमाई की है? रजनीकांत की नई फिल्म कौनसी है? जेलर का बॉक्स ऑफिस कितना है? सुपरस्टार के फैंस के बीच यह चर्चा होना लाजिमी है. लेकिन सनी देओल की गदर 2 के चलते यह कम सुनने को मिल रहा है. हालांकि डायहार्ड फैन जेलर की देखें या चर्चा ना करे ऐसा हो नहीं सकता. इसी के चलते फिल्म का कलेक्शन भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं 15 दिन बाद भारत में गदर 2 की दहाड़ के बीच फिल्म 300 करोड़ का मुकाम हासिल करने को तैयार है.
सचनिक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, थलाइवा स्टार रजनीकांत ने 15वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 298.75 करोड़ हो गया है. हालांकि गदर 2 से एक दिन पहले रिलीज हुई जेलर ने पहले ही दुनियाभर में 523 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि फैंस के लिए गुड न्यूज है.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ की कमाई के बाद हफ्ते में 235.85 करोड़ का कलेक्शन जेलर ने किया था. वहीं नौंवे दिन 10.05 करोड़, दसवें दिन 16.5 करोड़, 11वें दिन 19.2 करोड़, 12वें दिन 5.7 करोड़, 13वें दिन 4.7 करोड़ और 14वें दिन 3.75 की कमाई हासिल फिल्म ने की थी, जबकि गदर 2 का कलेक्शन हर दिन काफी ज्यादा रहा है.
गौरतलब है कि रजनीकांत की जेलर में कई खास कैमियो भी देखने को मिले हैं, जिसमें मोहनलाल, शिव कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे सुपरस्टार का नाम शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं