
समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘फुले' का ट्रेलर निर्माताओं ने सोमवार को जारी कर दिया. फिल्म में प्रतीक गांधी ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा उनकी पत्नी ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले की भूमिका में हैं. ट्रेलर में महान सुधारकों के अथक संघर्ष की झलक दिखाई गई है, जिसमें उन्होंने समकालीन महाराष्ट्रीयन पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं, खासकर विधवाओं और दलितों की खराब हालत को बदलने का प्रयास किया था.
फिल्म के बारे में प्रतीक गांधी ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे स्क्रीन पर ऐसी भूमिका निभाने का मौका मिला. मैं समाज से कई गलत चीजों को खत्म करने वाले महान लोगों के संघर्ष और लोगों के विरोध को महसूस कर सकता हूं. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक पुरानी सामाजिक व्यवस्था को खत्म किया, जो किसी भी तरह से ठीक नहीं थी और निचले पायदान पर मौजूद लोगों पर अत्याचार करने के लिए बनाई गई थी."
मनोरंजक ट्रेलर में फुले दंपत्ति महिलाओं की शिक्षा, विधवाओं के अधिकारों और हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान की वकालत करते और विरोध का सामना करते नजर आए. दमदार संवादों और गहरे सीन्स के माध्यम से ट्रेलर में फुले दंपत्ति के उन परंपराओं के खिलाफ विद्रोह को दिखाया गया है, जो निचली जातियों के लिए शिक्षा और सम्मान तक पहुंच को सीमित करना चाहती थीं. फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है और यह सामाजिक न्याय, महिलाओं की मुक्ति और जाति उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई की एक शानदार कहानी पेश करती है.
डांसिंग शिवा फिल्म्स और किंग्समेन प्रोडक्शंस ने फिल्म का निर्माण किया है. 'फुले' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि यह फिल्म सनी देओल की फिल्म 'जाट' के अगले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल का सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं