
सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. जाट के ट्रेलर की तरह ही ये गाना भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले उर्वशी रौतेला का एक स्पेशल सॉन्ग 'दिल तुझको ही दूंगी पहले सॉरी बोल' रिलीज किया गया था. थमन के म्यूजिक ने उस गाने में भी दर्शकों का दिल जीता और टाइटल ट्रैक ने तो फिल्म पर चार चांद लगा दिए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कि ये गाना पूरी तरह से सनी देओल की पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है.
10 अप्रैल को आ रही है जाट
सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की जाट 10 अप्रैल को आ रही है. सलमान खान की सिकंदर के बाद ये दूसरी बड़ी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर आई है. इस फिल्म से फैन्स को खासी उम्मीदे हैं क्योंकि गदर-2 के बाद वो सनी देओल का जादू बड़ी स्क्रीन पर दोबारा देखने को बेताब हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वो धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे. साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद की इस फिल्म में सनी देओल ने एक बार फिर जीतोड़ मेहनत की है. फिल्म बनाने की बात अलग है सनी देओल इसके प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल में वो जाट की प्रमोशन के लिए बनारस पहुंचे हुए थे इसके बाद दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की. एनडीटीवी से हुई खास बातचीत में सनी ने बताया कि फिल्म जाट का नाम उन्होंने ही रखा था. जब फिल्म उन्हें ऑफर की गई थी तब ये एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं