Jaat Teaser With Pushpa 2: 67 वर्षीय सनी देओल का एक्शन अवतार देखने के लिए तैयार हो जाइए. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का टीजर कह रहा है, जो 5 दिसंबर यानी पुष्पा 2 की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में आ गया है. टीजर में ताबड़तोड़ एक्शन के साथ तारा सिंह लौटते दिख रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस अक्षय कुमार को एक्टर से सीखने और उन्हें साउथ डायरेक्टर से हाथ मिलाने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह सनी देओल की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते टीजर वायरल हो रहा है और फैंस फिल्म के रिलीज होने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एक्स यूजर ने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाटा का टीजर शेयर किया, जिसमें 67 वर्षीय एक्टर एक बार फिर एक्शन अवतार में लौटते हुए नजर आए. उनके अलावा रणदीप हुड्डा की भी पहली झलक देखने को मिली है. टीजर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, जाट टीजर मास सनी पाजी की एक और मास मूवी लोडिंग. रणदीप हुड्डा सुपर्ब कॉम्बिनेशन. अप्रैल 2025 को.
#JaatTeaser mass Sunny paaji Another Mass Movie loading 🔥😎
— Abhishek Choudhary (@Abhishek140520) December 5, 2024
Randeep Hooda Superb Combination 🤩
Mass Feat April 2025 #SunnyDeol #RandeepHooda pic.twitter.com/monqTeYyxr
इस पर एक यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार सर को भी साउथ डायरेक्टर के साथ आना चाहिए अच्छा प्रेजेंटेशन होता है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये जरुर करना चाहिए विक्रम वाले डायरेक्टर के साथ आना चाहिए.
गौरतलब है कि गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ने तेलुगू डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के साथ एक्शन ड्रामा के लिए हाथ मिलाया है, जो कि उनका पहला कोलॉब होने वाला है. इसी के चलते जाट के पहले पोस्टर को एक्टर ने अपने जन्मदिन पर शेयर किया था, जिसमें सनी देओल यूनिफॉर्म में चेहरे पर खूंखार और इंटेंस लुक में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं