
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जाट के साथ थियेटर्स में आ चुके हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर आ रही है. अब इसकी रिलीज के साथ ही फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिला है. जाट लेकर आ रहे प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स ने 9 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर सनी देओल के दमदार किरदार वाला जाट का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में सर्टिफिकेशन का भी खुलासा किया और लिखा, "#जाट के लिए U/A."
उन्होंने यह भी लिखा, "#जाट 10 अप्रैल को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज होगी. #बैसाखीविदजाट" इस पोस्ट ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है, क्योंकि वे इस बैसाखी पर सनी देओल को फुल-ऑन एक्शन मोड में बड़े पर्दे पर वापसी करते देखने के लिए तैयार हैं. जैसे ही अनाउंसमेंट की गई, फैन्स ने कमेंट सेक्शन में सनी देओल की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और तारीफों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “आइकॉनिक स्टार सनी देओल...आपने पुराने स्टाइल में...तहलका मचाने आ रहे हैं.” जबकि दूसरे ने लिखा, “पाजी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी लेकर वापस आ गए हैं.” एक फैन ने यह भी कमेंट किया, “मास”.
इस बीच, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जाट के मेकर्स को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से हरी झंडी मिलने से पहले 22 कट लगाने पड़े. कई शब्दों को या तो हल्का कर दिया गया या पूरी तरह से बदल दिया गया जैसे कि एक अब्यूजिव वर्ड (गाली) को पागल से बदल दिया गया, जबकि दूसरे में निकम्मा और बेशर्मो जैसे हल्के शब्दों को जगह दी. इसके अलावा भारत शब्द को हमारा से बदल दिया गया और सेंट्रल शब्द को लोकल में बदल दिया गया.
CBFC ने कई विजुअल एडिट के लिए भी कहा जैसे कि एक खास हाव-भाव को धुंधला कर दिया गया और एक महिला अधिकारी के अपमान वाले सीन को लगभग आधे से छोटा कर दिया गया. एक पुरुष अधिकारी के गलत व्यवहार से जुड़े एक सेंसिटिव सीन को भी छोटा कर दिया गया. एक शव को काटे जाने के सीन को 30% कम कर दिया गया, जबकि ई-सिगरेट के इस्तेमाल वाले सीन को हटा दिया गया.
उन्होंने 10 अलग-अलग सीन में CGI रिप्लेसमेंट की भी मांग की. इनमें गला काटने (दो सीन में), बर्फ पर रखा गया एक कटा हुआ सिर, एक शिशु को गलत तरीके से संभाला जाना और एक अंगूठा काटा जाना जैसे सीन शामिल थे. इसके अलावा ईसा मसीह की मूर्ति, एक किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक और लोगों के पैरों के नीचे पैसों जैसे सीन को बदलने के लिए कहा गया.
कुल मिलाकर, फिल्म 22 अलग-अलग सीन में बदलाव किए गए. इन बदलावों के बाद फिल्म 2 मिनट और 6 सेकंड छोटी हुई और उनकी जगह 1 मिनट और 37 सेकंड के नए सीन जोड़े गए. जाट को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला और फिल्म 2 घंटे, 33 मिनट और 31 सेकंड की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं