
सलमान खान की सिकंदर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मन माफिक रिजल्ट भले ही न दिए हों लेकिन उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर इस फिल्म को देखकर खासी इंप्रेस हुई हैं. ये आपने भी नोटिस किया होगा कि जब से सिकंदर मूवी थिएटर में रिलीज हुई है तब से यूलिया वंतूर बार बार इंडिया में नजर आ रही है. इसकी वजह भी सलमान खान की सिकंदर मूवी ही है. जिससे यूलिया वंतूर का खास लगाव है. फिल्म रिलीज होने के बाद यूलिया वंतूर ने फिल्म से जुड़ा रिव्यू भी अपने अंदाज में दिया है. साथ ही सलमान खान के साथ खास बॉन्ड पर भी बात की है.
सिकंदर मूवी का रिव्यू
यूलिया वंतूर ने सिकंदर मूवी का रिव्यू किसी दर्शक की तरह ही किया है जो फिल्म की पेचीदगियों में नहीं उलझता, बस उसके हर सीन को इंजॉय करता है. यूलिया वंतूर ने जस्ट टू फिल्म से चर्चा में कहा कि उन्होंने सिकंदर मूवी देखी. इस मूवी को देखकर वो कभी रोईं, कभी हंसी और कभी बहुत ज्यादा रोईं. उनके मुताबिक फिल्म काफी इमोशनल है. खासतौर से फिल्म का फर्स्ट पार्ट काफी भावुक करता है. लुलिया वंतुर ने कहा कि उन्हें फिल्म के एक्शन सीन भी काफी पसंद आए. आपको बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना ने लग जा गले सॉन्ग गाया है, उसे यूलिया वंतूर ने ही आवाज दी है.
सलमान खान के साथ बॉन्डिंग
सलमान खान के साथ बॉन्डिंग पर भी यूलिया वंतूर ने खास बातचीत की है. यूलिया वंतूर ने कहा कि सलमान खान उनकी सिंगिंग पर भरोसा करते हैं. समय समय पर सलमान खान उन्हें गाइड भी करते हैं. यूलिया वंतूर ने कहा कि सलमान खान उनके लिए एक इमोशनल इंवेस्टमेंट हैं. जो उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं. आपको बता दें कि लुलिया वंतुर मीका सिंह और यो यो हनी के साथ भी कोलेबरेशन में गाने गा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं