
Isha Ambani Sangeet में सलमान खान ने किया डांस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईशा अंबानी के भाई ने किया डांस
बैकग्राउंड डांसर बने सलमान खान
वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
रजनीकांत का जलवा बरकरार, धांसू कलेक्शन के साथ अब तक कमा डाले इतने करोड़
Ambanis can make Salman Khan a background dancer that too on SRK's song#IshaAmbaniSangeet pic.twitter.com/3USXjpov9p
— Sir Jadeja (@SirJadeja) December 9, 2018
सलमान खान ने ब्लू सूट पहना हुआ था और स्टेज पर शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का मशहूर सॉन्ग 'मुझको क्या हुआ है...' पर डांस कर रहे थे. वीडियो में देखने लायक यह था कि जब अनंत स्टेज पर आगे खड़े होकर डांस कर रहे थे तो पीछे सलमान खान बैकग्राउंड डांसर के साथ नाच रहे थे. इसी वजह से यह वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा दिया है. फिलहाल ईशा अंबानी की शादी से पहले हुए फंक्शन में बॉलीवुड हस्तियों का काफी जमावड़ा देखने को मिला. फंक्शन अटेंड करने आए शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान ने भी परफॉर्म किया. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जॉन अब्राहम, करण जौहर, वरुण धवन, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स फंक्शन में दिखे.

इससे पहले अंबानी परिवार ने सितंबर में इटली के लोक कोमो में ईशा की सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. जिसके बाद अक्टूबर में ईशा-आनंद की शादी की तारीख का एलान किया गया था. अंबानी परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के मुंबई स्थित घर में 12 दिसंबर को होगी. जहां परिवार और खास दोस्त शामिल होंगे. शादी भारतीय रीति रिवाज से होगी.'
टीवी एक्ट्रेस 'गोपी बहू' से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, हीरा कारोबारी की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार
अंबानी और पीरामल परिवार पिछले 40 साल से दोस्त है. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के चेयरमैन हैं तो वहीं आनंद के पिता अजय पीरामल पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं. मई में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई कुछ महीने पहले ही हुई है. इससे पहले आकाश और श्लोका मेहता की सगाई हुई थी. ईशा के बाद आकाश अंबानी की शादी होगी. आकाश अंबानी की शादी 2019 में हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी से होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं