विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

'हिंदी मीडियम' में इरफान की बेटी Pia अब हो गई हैं बड़ी और प्यारी, PHOTO देख फैन्स हुए हैरान, बोले- ये कब हुआ 

फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान की बेटी पिया का किरदार दिशिता सहगल ने निभाया था. फिल्म रिलीज हुए 5 साल से अधिक का समय हो चला है और इतने सालों में दिशिता का लुक भी काफी बदल गया है.

'हिंदी मीडियम' में इरफान की बेटी Pia अब हो गई हैं बड़ी और प्यारी, PHOTO देख फैन्स हुए हैरान, बोले- ये कब हुआ 
हिंदी मीडियम की पिया का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में इरफान खान और सबा कमर ने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में इरफान की बेटी पिया का किरदार दिशिता सहगल ने निभाया था. फिल्म रिलीज हुए 5 साल से अधिक का समय हो चला है और इतने सालों में दिशिता का लुक भी काफी बदल गया है. दिशिता की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग नन्ही पिया को पहचान नहीं पा रहे हैं. 

दिशिता की जो फोटो इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है, उसमें वे काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं. इस फोटो में दिशिता सी ग्रीन कलर के टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं. इंडिपेंडेंस डे के मौके पर दिशिता ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. इसमें एक के बाद एक कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें दिशिता बहुत प्यारी लग रही हैं. दिशिता की फोटो पर लोगों के भी खूब रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'पिया. ये कब हुआ'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'फिल्म में आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी थी'. 

बता दें, इरफान पठान और सबा कमर इस फिल्म में अपनी बेटी पिया का एडमिशन टॉप क्लास इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराने की कोशिश करते नजर आए थे. इस दौरान कुछ ऐसी-ऐसी चीजें होती हैं, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. फिल्म में इरफान 'राज बत्रा' और सबा 'मीता' के रोल में देखी गई थीं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com