International Emmy Awards: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों 47वें 'इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स' (International Emmy Awards) के वजह से न्यूयॉर्क में मौजूद हैं. दरअसल, करण जौहर और अनुराग कश्यप की लस्ट स्टोरीज इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी, जिसकी वजह से लस्ट स्टोरीज की टीम न्यूयॉर्क पहुंची. इससे इतर करण जौहर ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की एक फोटो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की, जिसमें वह निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और हॉलीवुड सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game Of Thrones) के निर्माता डेविड बेनिओफ (David Benioff) और डीबी वाइस (D.B. Wiess) के साथ मौजूद नजर आ रहे हैं. करण जौहर की यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
Honoured to have met the #GOT #GameofThrones prolific producers! David Benoif and D. B Weiss At the @iemmys pic.twitter.com/2XnIMEppvL
— Karan Johar (@karanjohar) November 26, 2019
इस फोटो को शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा, "गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones) के निर्माताओं से मिलकर काफी खुशी हुई. इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) में डेविड बेनिओफ (David Benioff) ओर डीबी वाइस (D.B. Wiess)." करण जौहर की इस तस्वीर को देखकर लग रहा है मानो वह दो हॉलीवुड निर्माता से मिलकर काफी उत्साहित हों. बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स के निर्माता डेविड बेनिओफ और डीबी वाइस ने अवॉर्ड फंक्शन में जूरी मेंबर के तौर पर शिरकत की थी.
सोनिया गांधी और शिवसेना सांसद की मुलाकात पर भड़के बॉलीवुड प्रोड्यूसर, बोले- इसका भुगतान करना पड़ेगा
Drama Series #iemmyNOM & @KubbraSait of “Sacred Games” arrive on the red carpet – #India @FuhSePhantom @NetflixIndia #iemmys with @radhika_apte pic.twitter.com/T1GTzu3FYn
— Intl Emmy Awards (@iemmys) November 25, 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मरजावां' का 11वें दिन भी तूफान जारी, कमा डाले इतने करोड़
TV Movie/Mini Series #iemmyNOM for “Lust Stories” on the red carpet at the 47th #iemmys – #India @NetflixIndia pic.twitter.com/AupQQhntVl
— Intl Emmy Awards (@iemmys) November 25, 2019
जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' ने चौथे दिन किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़
Best Performance by an Actress #iemmyNOM @radhika_apte of “Lust Stories” arrives on the red carpet – #India @NetflixIndia #iemmys pic.twitter.com/yVfJEV5dO2
— Intl Emmy Awards (@iemmys) November 25, 2019
इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) में लस्ट स्टोरीज के अलावा सेक्रेड गेम्स भी इंटरनेशन एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा के लिए नॉमिनेट हुई थी, जिसके लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप सहित 'सेक्रेड गेम्स' की पूरी टीम अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी. इससे इतर बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) को बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नॉमिनेट किया गया था, हालांकि वह इस खिताब को नहीं जीत पाईं.
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं