India's 10 Most Expensive Actors: सितारे कितनी फीस लेते हैं? जवान के लिए शाहरुख को कितने पैसे मिले तो पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन ने प्रोड्यूसर की कितनी जेब ढीली की? दीपिका पादुकोण एक रोल करने के लिए कितने पैसे लेती हैं तो भारत का सबसे महंगा एक्टर कौन है, इस तरह सवाल अकसर सिने प्रेमियों के जेहन में कौंधते रहते हैं. अकसर सितारों की फीस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बयान आते हैं और अलग-अलग नंबर भी आते हैं. यहां हम आपको भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये लिस्ट फोर्ब्स ने कुछ समय पहले जारी की थी.
भारत के 10 सबसे महंगे एक्टर:
1. अल्लू अर्जुन
नेट वर्थ: 350 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 के लिए फीस: 300 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: पुष्पा: द राइज
2. तलपती विजय
नेट वर्थ: 474 करोड़ रुपये
GOAT के लिए फीस: 200 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: बीस्ट, लियो
3. शाहरुख खान
नेट वर्थ: 6,300 करोड़ रुपये
डंकी के लिए फीस: 150-250 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: पठान और जवान
4. रजनीकांत
नेट वर्थ: 430 करोड़ रुपये
वेट्टैयन के लिए फीस: 125 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: 2.0 और जेलर
5. आमिर खान
नेट वर्थ: 1,862 करोड़ रुपये
लाल सिंह चड्ढा के लिए फीस: 100-275 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: दंगल और पीके
6. प्रभास
नेट वर्थ: 241 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी के लिए फीस: 100-200 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: बाहुबली और बाहुबली 2
7. अजित कुमार
नेट वर्थ: 196 करोड़ रुपये
थुनिवु के लिए फीस: 105-165 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: वीरा
8. सलमान खान
नेट वर्थ: 2,900 करोड़ रुपये
टाइगर 3 के लिए फीस: 100-150 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: बजरंगी भाईजान और टाइगर सीरीज
9. कमल हासन
नेट वर्थ: 150 करोड़ रुपये
इंडियन 2 के लिए फीस: 100-150 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: विक्रम
10. अक्षय कुमार
नेट वर्थ: 2,500 करोड़ रुपये
खेल खेल में के लिए फीस: 60-145 करोड़ रुपये
पॉपुलर मूवी: हेरा फेरी और हाउसफुल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं