विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2023

पाकिस्तान को ढेर सारे रनों से हराएगा भारत, इस एक्टर ने इंडिया की जीत का किया ऐलान, लोग बोले- आपके मुंह में घी शक्कर

IND vs PAK मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खास क्रेज रहता है. फिल्मी सितारे भी क्रिकेटा खासा पसंद करते रहते हैं. ऐसे में बॉलीवुड के एक एक्टर ने IND vs PAK को लेकर बड़ी बात कही है.

पाकिस्तान को ढेर सारे रनों से हराएगा भारत, इस एक्टर ने इंडिया की जीत का किया ऐलान, लोग बोले- आपके मुंह में घी शक्कर
इस एक्टर ने इंडिया की जीत का किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली:

केआरके यानी कि कमाल आर खान अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं कि उससे संबंधित लोग और उनके फैंस को बुरा लग जाता है. लेकिन इस बार केआरके ने अपनी इस आदत के खिलाफ जाकर एक ट्वीट किया है. ये ट्वीट उन्होंने वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के लिए किया है, जिसके बाद यूजर्स ने भी ट्वीट की झड़ी लगा दी है. मजेदार बात ये है कि टीम इंडिया के फैंस केआरके के इस ट्वीट पर खुश हो रहे हैं तो पाकिस्तानी फैंस का मूड खराब हो रहा है.

क्या है केआरके का ट्वीट

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये मेरा प्रिडिक्शन है कि 14 अक्टूबर के मैच में इंडिया पाकिस्तान को बड़े मार्जिन से मात देगी. ये बात उन्होंने वर्ल्ड कप के मैच के संदर्भ में लिखी है. आपको बता दें कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला शनिवार 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. दोनों ही देश की टीमें जबरदस्त फॉर्म में है. ऐसे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. जिस पर केआरके ने ये ट्वीट किया है.

इंडियन फैन खुश

केआरके के इस ट्वीट से इंडियन फैंस काफी खुश हैं. एक फैन ने लिखा कि आपके मुंह में घी शक्कर. एक फैन ने लिखा की पहले बैटिंग की तो 50 रन से जीत पक्की और चेसिंग में पांच ओवर पहले होगी जीत. कुछ पाकिस्तानी फैंस को केआरके का ट्वीट खास पसंद नहीं आया है. एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि इस बार एकदम उल्टा होगा. एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि भारत हारेगा. पाकिस्तान के पिछले मैच का प्रदर्शन देख लो, जिसके जवाब में एक इंडियन फैन ने लिखा कि पिछले मैच में रोहित का गेम देखा कि नहीं देखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: