Ind Vs Pak T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच मे टीम इंडिया की शानदार जीत. आज का ये फाइनल काफी दिलचस्प रहा एक बार को तो पूरी उम्मीद खत्म हो चुकी थी कि हम ट्रॉफी के करीब भी पहुच पाएंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह की एक विकेट ने पूरे मैच को जबरदस्त टर्न दिया. बता दें कि आज यानी कि 29 जून को इस फाइनल मैच की शुरुआत की जीत के साथ हुई थी क्योंकि भारत ने जीत की शुरुआत टॉस से की थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए. भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई.
जब बात आई बोलिंग की तो शुरुआत काफी अच्छी रही. साउथ अफ्रीका की टीम पर प्रेशर दिख रहा था लेकिन उनके चौके छक्कों ने उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा दिया था. फिर जसप्रीत बुमराह ने ऐसी बोलिंग की मैच दोबारा इंडियन टीम के पाले में आ गया. मैच के आखिरी बॉल तक मुकाबला ऐसा था कि हर पल सीन बदल रहा था. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी ही थे जिन्होंने उम्मीद टूटने नहीं दी और आखिर में सभी को T20 World Cup ट्रॉफी का तोहफा दिया. बता दें कि बुमराह को बोलर ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं