विज्ञापन

तृप्ति डिमरी की हमशक्ल है ये लड़की, वहीं आंखें और चेहरा देख फैंस बोले- असली भाभी नंबर 2

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आने वाली लड़की हूबहू तृप्ति डिमरी लग रही हैं. यह कोई AI वीडियो नहीं है.

तृप्ति डिमरी की हमशक्ल है ये लड़की, वहीं आंखें और चेहरा देख फैंस बोले- असली भाभी नंबर 2
तृप्ति डिमरी की हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जब से रील का जमाना आया है, तब से पता चला है कि घर-घर में कितना टैलेंट भरा पड़ा है, जो अभी तक सामने नहीं आया था. अब हर शख्स के हाथ में मिनी टीवी (मोबाइल) है. इस 6 इंच के मिनी टीवी में पूरी दुनिया समाई हुई है और लोग अपने टैलेंट को इसके जरिए कोने-कोने में पहुंचा रहे हैं. आज के समय में मिनी टीवी लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है. खैर, मिनी टीवी की दुनिया में आए इस वीडियो को देखें, जिसमें एक लड़की ने 'भाभी 2' यानी तृप्ति डिमरी का लुक रिक्रिएट किया है. यकीनन आप इस वीडियो को देखने के बाद एक बात जरूर कहेंगे कि ये लड़की तो तृप्ति डिमरी की हमशक्ल है.

तृप्ति डिमरी का लुक रिक्रिएट

वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की तृप्ति डिमरी की फिल्म 'कला' के ग्रे साड़ी वाले लुक को रिक्रिएट करती दिख रही है. कहना गलत नहीं होगा कि ट्रांसफॉर्मेशन से पहले ही इस लड़की के चेहरे में तृप्ति की झलक दिख रही है और जब इसने एक्ट्रेस का गेटअप लिया तो फर्क करना मुश्किल हो गया. इस पोस्ट के कैप्शन में तृप्ति की फैन लिखती है, 'आपकी इच्छा मेरे हाथ में, और कला आपकी है'. इस वीडियो पर कुछ ही देर में 1 लाख लाइक होने वाले हैं और व्यूज की बात करें इस पर 1.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस लड़की का नाम इल्मा मलिक है, जो अपने इंस्टा पेज पर एक्ट्रेस के लुक रिक्रिएट करने के लिए जानी जाती है.
 

लोग बोले सेम टू सेम

तृप्ति के लुक रिक्रिएट पर यूजर्स का क्या कहना है आइए जानते हैं. इस पर एक ने लिखा है, 'सेम टू सेम'. दूसरा यूजर लिखता है, 'बहुत खूबसूरत और बहुत ही क्लोज'. तीसरा लिखता है, 'मुझे तो कई फर्क ही नहीं दिखा'. चौथा लिखता है, 'लैला जुड़वां बहनें हैं क्या? पांचवा लिखता है, 'यह तो तृप्ति डिमरी से भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही है.' इस वीडियो का कमेंट बॉक्स रेड हार्ट और तालियों के इमोजी से भर चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com