इलियाना डिक्रूज जल्द ही मां बनने वाली हैं. इलियाना के फैन्स खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं लोग इस बीच ये जानने को भी बेताब हैं कि इलियाना किस को डेट कर रही हैं. अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इलियाना ने अपने प्यार की मुलाकात आखिरकार दुनियावालों से करवा दी है. हाल ही में इलियाना डेट नाइट पर गई थीं, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर दिखाई. इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे तीन अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं.
इलियाना इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं. कई तस्वीरों में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई हैं. अब तक इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड को दुनिया की नजरों से बचाकर रखा था, लेकिन अब उन्होंने बॉयफ्रेंड का दीदार करा दिया है. जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं इलियाना के बेटर हाफ बहुत ही हैंडसम हैं. इलियाना ने अपने बच्चे के नाम बीते दिनों एक इमोशनल कविता भी लिखी थी. इसके साथ ही उन्होंने उसके पिता की तारीफ भी की थी.
इलियाना ने लिखा था, "जब मैं खुद पर ज्यादा सख्त हो जाती हूं, इस शख्स ने मेरा साथ दिया है. जब वो मुझे टूटता देखता है तो आकर संभाल लेता है, आंसू पोंछता है, मुझे हंसाने के लिए जोक मारता है...या गले लगा लेता है...और मुझे शायद उस पल इसी चीज की जरूरत होती है".
ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं