विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने जा रही हैं मां, फोटो शेयर कर सुनाई खुशखबरी, फैंस बोले- बधाई हो

साल 2023 में मां बनी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने का सुख उठाने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने प्रशंसकों को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं.

इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने जा रही हैं मां, फोटो शेयर कर सुनाई खुशखबरी, फैंस बोले- बधाई हो
नई दिल्ली:

साल 2023 में मां बनी अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने का सुख उठाने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने प्रशंसकों को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं. इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पॉपकॉर्न स्नैक्स और एंटासिड चू के पैकेट की एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट पर 12 बजकर 43 मिनट का समय लिखा है. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "बिना मुझसे कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?" इलियाना डिक्रूज की एक रील सामने आई थी, जिसमें उनके पति माइकल डोलन और बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ बिताए पलों की झलकियां शामिल थीं.

इलियाना डिक्रूज ने अप्रैल 2023 में अपनी पहली गर्भावस्था की जानकारी प्रशंसकों को दी थी. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा था, "जल्द ही आने वाला है. तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, माय डियर". अगस्त 2023 में इलियाना ने अपनी खुशी के "छोटे बंडल" की पहली तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, "कोआ फीनिक्स डोलन का परिचय. जन्म 1 अगस्त 2023 को. कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बॉय से कितना प्यार करते हैं और इस दुनिया में उसका वेलकम करते वक्त कितने खुश हैं. दिल बहुत खुश है".

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में इलियाना ने लिखा था, "आज से एक साल पहले मेरा छोटा बच्चा मेरे अंदर एक छोटे बीज के आकार का था. मुझे याद है कि उस वक्त मेरे अंदर क्या-क्या भावनाएं थीं. मेरे अंदर उत्साह, घबराहट, उसे बचाने और सुरक्षित रखने समेत कई भावनाएं थीं".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com