विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

फिल्मों में काम नहीं करेंगी इलियाना डिक्रूज, बेटे की वजह से लिया बड़ा फैसला

इलियाना डिक्रूज ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया. ये सुनने के बाद उनके फैन्स खासे निराश हैं.

फिल्मों में काम नहीं करेंगी इलियाना डिक्रूज, बेटे की वजह से लिया बड़ा फैसला
इलियाना डिक्रूज ने बेटे के लिए फिल्मों से बना ली दूरी
नई दिल्ली:

इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के लिए फिल्मों से दूर रह रही हैं. खास तौर पर अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ ज्यादा समय बिताने और उन्हें अच्छी परवरिश देने के लिए इलियाना ने काम से ब्रेक के बारे में सोचा. इलियाना एक मां के रूप में अपनी जिंदगी के नए फेज को अपना रही हैं और सही समय आने तक लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान यह खुलासा किया. पिछले साल अगस्त में अपने पार्टनर माइकल डोलन के साथ एक बेटे की मां बनीं इलियाना फिलहाल अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार को प्रायौरिटी दे रही हैं. हाल ही में AMA सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा. इलियाना ने जवाब दिया, "जब सही समय आएगा तब आप मुझे फिल्मों में देख पाएंगे, फिलहाल मैं अपने बेटे को अपना समय देना चाहती हूं." 

इलियाना ने फैन को दिया ये जवाब

इलियाना ने फैन को दिया ये जवाब

उन्होंने अपनी नींद के शेड्यूल के बारे में भी अपडेट शेयर किया. बताया कि अब जबकि वह एक फुलटाइम मॉम हैं. 'बर्फी' एक्ट्रेस ने एक फैन के कहने पर अपने पति माइकल के साथ एक फोटो भी शेयर की. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "प्री-बेबी बेबीज." इलियाना ने इस साल की शुरुआत में हमारे साथ एक इंटरव्यू में माइकल डोलन से अपनी शादी की खबर कन्फर्म की थी. उन्होंने कहा, "शादीशुदा जिंदगी बहुत बढ़िया चल रहा है. यह कहना वाकई मुश्किल है कि मुझे उनमें सबसे ज्यादा क्या पसंद है. मुझे वाकई सोचना होगा क्योंकि मुझे लगता है कि हर बार जब मैं किसी जवाब पर पहुंचती हूं तो अगले दिन कुछ और होता है जो आपको पता होता है कि उससे ज्यादा अहम होता है. उन्होंने मेरे सबसे बुरे समय में मेरा साथ दिया है. मेरे सबसे बुरे समय में भी. उन्होंने मेरे सबसे अच्छे समय में भी मेरा साथ दिया है. वह पहले दिन से ही मेरे साथ हैं. वर्कफ्रंट पर देखें तो इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति के साथ 'दो और दो प्यार' में देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com