
कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज (Ileana D'cruz) का एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में एक्ट्रेस बीच पर आराम फरमाती नजर आ रही हैं. बता दें, दुनिया आज 50वा 'अर्थ डे (Earth Day)' सेलिब्रेट कर रही है, ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए प्रकृति को धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज (Ileana D'cruz) का फोटो भी खूब वायरल हो रहा है.
इस फोटो में एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज (Ileana D'cruz) ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमेशा आभारी, अर्थ डे." एक्ट्रेस की इस तस्वीर की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं, उन्होने इलियाना की फोटो पर कमेंट्स की लाइन लगा दी है. बता दें, एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज (Ileana D'cruz) अकसर बिकिनी में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस की तस्वीर सुर्खियों में है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना डी'क्रूज (Ileana D'cruz) आखिरी बार जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म मल्टी स्टारर होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब जल्द ही एक्ट्रेस इलियाना एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म फिल्म 'द बिग बुल (The Big Bull)' में नजर आएंगीं. यह फिल्म इसी साल 23 अक्टूबर को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं