
इंडियन सिनेमा के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन एक बेहतरीन एक्टर हैं. ऋतिक रोशन अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से सुपरस्टार बन गए थे. डेब्यू फिल्म के बाद से ही ऋतिक रोशन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऋतिक रोशन फिलहाल फिल्म 'वॉर 2' से चर्चा में हैं और इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दो-दो हाथ करते नजर आएंगे. अब ऋतिक रोशन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. ऋतिक ने एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर कादर खान को लेकर ऐसी बात कही है, जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऋतिक ने बताया कि कादर खान की वजह से उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो गई थी.
कादर खान ने नर्क बना दी थी ऋतिक जिंदगी
ऋतिक ने बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि बॉलीवुड में जो संघर्ष उन्होंने किया उनका बेटा भी करे. इसलिए राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक को करियर के लिए प्लान बी तैयार रखने की चेतावनी दी थी. ऋतिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका प्लान बी स्पेशल इफेक्ट्स पर काम करना था. जब इंटरव्यू में एक्टर से करियर के प्लान बी के बारे में पूछा गया तो ऋतिक ने बताया कि कैसे कादर खान ने उनकी जिंदगी को नर्क में भेजने जैसा कर दिया था. ऋतिक ने बताया कि कादर खान ने उनके पिता से उन्हें भागूभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए कहा था. ऋतिक ने कहा कि कादर सर की सलाह पर पिता ने मुझे कॉलेज जाने के लिए फोर्स किया, जबकि वो एक एक्टर बनना चाहते थे.
एसी-फ्रिज ठीक करने का काम
ऋतिक ने बताया, 'पापा मेरे पास आए और कहा तुम भागूभाई जाओ, मैंने पूछा यह भागूभाई क्या है? तो पापा ने बताया यह पॉलिटेक्निक कॉलेज है, जहां तुम एसी-फ्रिज ठीक करना सीखोगे, यह तुम्हारा करियर बैकअप होगा, जब तुम कॉलेज से निकलोगे तो तुम्हारे पास एसी-फ्रिज ठीक करने की स्किल होगी'. लेकिन ऋतिक नहीं मानें क्योंकि वह अभिनेता बनना चाहते थे. हालांकि ऋतिक करियर के प्लान बी में स्पेशल इफेक्ट्स की जॉब रख रहे थे. वहीं, ऋतिक ने साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से ऐसा डेब्यू किया कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. हालांकि डेब्यू फिल्म के बाद उन्हें कुछ फ्लॉप फिल्मों का भी सामने करना पड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं