बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का 19वां साल चल रहा है और इस दौरान उन्होंने दर्शकों को 'कहो ना..प्यार है', 'कृष', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और उनकी हालिया रिलीज 'वॉर' (War) जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाल ही ऋतिक रोशन ने स्टारडम को लेकर अपनी राय पेश की है. ऋतिक रोशन ने बताया कि उनका मानना है कि स्टारडम की एक छोटी सी कीमत होती है.
सपना चौधरी ने शेयर किया वीडियो, कहा- हरियाणवी इतने भी बावले नहीं होते...देखें Video
दरअसल, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से स्टारडम को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने कहा, "इसकी कीमत यह है कि आपको जिम्मेदारी लेनी होगी. सामाजिक जिम्मेदारी आपके कंधे पर होगी. आपको आपके द्वारा कही गई बातों के लिए जवाबदेह होना होगा. आपको अपनी निजता का त्याग थोड़ा बहुत करना होगा." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन यह एक छोटी सी कीमत है क्योंकि स्टारडम का इस्तेमाल कई सारी अच्छी चीजों के लिए किया जा सकता है. आप कई सारी चीजों को खोने के साथ-साथ कई चीजों को हासिल भी करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि इसमें शिकायत की कोई वजह होनी चाहिए."
बता दें कि हाल ही में आई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'वॉर' ने सिनेमाहॉल में दमदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है. उनकी फिल्म का आंकड़ा 310 करोड़ के पार चला गया है. खास बात तो यह है कि ऋतिक की यह फिल्म तीन हफ्ते में ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. इस फिल्म में दर्शकों को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी को साथ में देखने का मौका मिला था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं