बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां और मशहूर निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की पत्नी पिंकी रोशन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और इस वक्त पिंकी ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. निर्देशक राकेश रोशन ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पत्नी पिंकी रोशन ने गुरुवार को अपना 67वां जन्मदिन मनाया. वह Covid 19 से संक्रमित है लेकिन वह बिल्कुल ठीक है और फिलहाल वह घर पर ही है. राकेश रोशन ने कहा- पिंकी में कोरोना के कोई शुरुआती लक्षण नहीं और अभी वह होम क्वारंटाइन है.
कुछ दिन पहले राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर पिंकी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हए लिखा: हैप्पी बर्थडे पिंकी. हमेशा खुश रहो ..गॉड ब्लेस.
पिंकी रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे पर अपनी फैमिली के द्वारा खास इंतजाम का जिक्र किया था. पिंकी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी फैमिली ने जन्मदिन पर मेरे घर के दरवाजे पर यह खास सरप्राइज प्लान किया था.
राकेश रोशन को खुदगर्ज, खून भरी मांग, किशन कन्हैया, करण अर्जुन, कहो ना ... प्यार है, कोई ... मिल गया और क्रिश सीरीज जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई फिल्मों में भी काम किया है. उनके बेटे ऋतिक रोशन भी बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर हैं.
ऋतिक रोशन ने कृष, धूम 2, जोधा अकबर, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा, गुज़ारिश, अग्निपथ, काबिल, बैंग बैंग! और सुपर 30 जैसी कई हिट फ़िल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हें आखिरी बार ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म वॉर में देखा गया था जिसमें उनके को-स्टार टाइगर थे. टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर इस फिल्म में लीड रोल में थे. फिलहाल ऋतिक रोशन ने अभी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं