विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

ऋतिक रोशन ने हाथी से भिड़ने के लिए बॉडी डबल लेने से कर दिया था इनकार, चालीस हजार केलों की रिश्वत से यूं दिया सीन को अंजाम

Hrithik Roshan: फिल्मों की शूटिंग के दौरान सितारों को बहुत कुछ करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ ऋतिक रोशन ने भी किया. फिल्म में हाथी से भिड़ने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया और कुछ ऐसा किया कि एक्शन सीन भी आसानी से हो जाए.

ऋतिक रोशन ने हाथी से भिड़ने के लिए बॉडी डबल लेने से कर दिया था इनकार, चालीस हजार केलों की रिश्वत से यूं दिया सीन को अंजाम
Jodhaa Akbar: जब ऋतिक रोशन को देनी पड़ी 40 हजार केलों की रिश्वत
नई दिल्ली:

Hrithik Roshan Jodhaa Akbar Scene: मेथड एक्टिंग और परफेक्शन के चक्कर में सितारे क्या कुछ नहीं कर गुजरते. कुछ सितारे महीनों तक अपने कमरे में बंद रहते हैं तो कुछ रियलिस्टिक दिखने के लिए उस किरदार से मेल खाते लोगों को ऑब्जर्व करते हैं. कुछ स्टार्स अपनी बॉडी बनाते हैं ताकि परफेक्ट और कूल दिखें तो कोई रोल में फिट होने के लिए वजन बढ़ाता है. ऋतिक रोशन को भी अपनी एक फिल्म के लिए ऐसा ही कुछ करना पड़ा. इस हिस्टोरिक फिल्म के शूट के लिए ऋतिक रोशन को हाथी से लड़ाई करनी थी. वैसे तो ऋतिक रोशन चाहते तो बॉडी डबल यूज कर सकते थे लेकिन अपनी जिद पूरी करने का उन्होंने दूसरा तरीका निकाला.

नहीं लिया बॉडी डबल

ये फिल्म थी जोधा अकबर. जिसमें मुगल साम्राज्य की शानौशौकत दिखाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. उन्होंने बड़ी तादाद में हाथी और घोड़ों का इंतजाम किया था. ताकि राजा अकबर का शाही दौर दिखा सकें. इसी फिल्म के एक सीन में ऋतिक रोशन को हाथियों से मुकाबला करना था. डायरेक्टर ने ऋतिक के सामने पेशकश की कि वो फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. बॉडी डबल का मतलब है कि  हू-ब-हू ऋतिक रोशन की कद काठी, हेयर स्टाइल और फेसकट वाला कोई व्यक्ति. जिसे लॉन्ग शॉट में हाथियों से भिड़ते हुए दिखाया जाता. लेकिन ऋतिक रोशन इस बात पर तैयार नहीं हुए. वो खुद उस सीन को शूट करने की जिद पर अड़े रहे.

ऐसे की हाथी से दोस्ती

मेकर्स को ये डर था कि ऋतिक रोशन पर कहीं हाथी हमला न कर दें. लेकिन ऋतिक रोशन ने इसका भी हल निकाल रखा था. ऋतिक रोशन ने रोज हाथी के पास जाकर उसे केले खिलाने शुरू किए. जिस हाथी से उन्हें मुकाबला करना था उस हाथी को ऋतिक रोशन ने करीब चालीस हजार केले खिलाए. तब जाकर कहीं  दोनों की दोस्ती मजबूत हुई. उसके बाद जब हाथी से भिड़ने का सीन शुरू हुआ तब हाथी आसानी से ऋतिक रोशन के इशारे समझता रहा और सीना बिना किसी रुकावट और खतरे के शूट हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com