बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर (War)' आज यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, हालांकि रिलीज होने से पहले ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से होनी शुरू हो गई थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने प्री बुकिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 'वॉर' इस दशक की सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बिकने वाली फिल्म बन गई है.
साथ ही, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' ने हिंदी सिनेमा सबसे ज्यादा प्री सेल कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि इसमें साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों को नहीं शामिल नहीं किया गया है. बता दें प्री सेल कलेक्शन से फिल्म 'वॉर' ने अब कर 31-32 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई कर ली है. हालांकि अब 'वॉर' बुकिंग के मामले में केवल 'एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)' और 'बाहुबली- एक निष्कर्ष' से पीछे है.
Bigg Boss 13: पारस ने तोड़ा शेफाली का दिल तो यूं मचा हंगामा, देखें धमाकेदार वीडियो
इस फिल्म की प्री सेल कमाई को देखते हुए लग रहा है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर (War)' हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले ऋतिक रोशन ने सुपर 30 (Super 30) के जरिए भी खूब तारीफें बटोरी थीं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं