बेटे रेहान के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने लिखी कविता
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के सुपरहीरो एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक रोशन को अपने बेटों से बेहद लगाव है. बड़े बेटे रेहान रोशन के 12वें जन्मदिन पर ऋतिक ने एक प्रेरणादायक मैसेज दिया है. ट्विटर पर शेयर किया गया लगभग 1 मिनट 28 सेकंड का यह वीडियो भावुक कर देने वाला है. ऋतिक ने खुद से लिखी कविता को अपनी जुबानी से सुनाई, यह उन्होंने स्पेशली अपने बेटे के लिए लिखी. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ' मैं कुछ शेयर कर रहा हूं जो मैंने लिखा है... यह सभी बेटे और बेटी... और खुद के बच्चों के लिए प्रेरित है.'
क्लास में इससे डरते थे ऋतिक रोशन, ट्वीट करके कहा- 'सबसे डरावना था...'
वीडियो में ऋतिक रोशन ने बोला, ''डर... डर से मत डर... कुछ अलग कर... 6 अंगुलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा डर तुझे ये समझेगा... पर तू ये आत्मविश्वास दिखाएगा.. तू डर से आंख मिलाएगा... डर से मत डर... कुछ अलग कर... डर का सामना कर... आगे बढ़... कुछ अलग कर... जिंदगी के हर मोड़ पर तुझे ये दर्द सताएगा... और उसी दर्द का फायदा बिना चूके ये डर उठाएगा... तुझसे कहेगा कि तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा... पर क्या वो लिख कर दे पाएगा कि तू हार जाएगा... तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा... पर तू अपना हुनर दिखाएगा... उसी कमजोरी को तू अपनी ताकत बना... उस दिन ये डर तूझसे डर जाएगा... डर का खेल निडर होकर खेल... डर से मत डर... आगे बढ़... भुला दे डर... कुछ अलग कर...''
63 की उम्र में ऋतिक रोशन की मां ने चौंकाया, 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया Viral Video
ऋतिक रोशन ने यह वीडियो अपने बच्चे को डेडिकेट करते हुए लिखा. इसमें उन्होंने अपनी 6 अंगुलियों के बारे में भी कहा. फिलहाल ऋतिक रोशन को अक्सर अपने बच्चों के साथ बाहर घूमते हुए देखा गया है. अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताना ऋतिक को काफी पसंद है.
VIDEO: स्पेशल प्रिव्यू में साथ पहुंचे ऋतिक और सुजैन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
क्लास में इससे डरते थे ऋतिक रोशन, ट्वीट करके कहा- 'सबसे डरावना था...'
वीडियो में ऋतिक रोशन ने बोला, ''डर... डर से मत डर... कुछ अलग कर... 6 अंगुलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा डर तुझे ये समझेगा... पर तू ये आत्मविश्वास दिखाएगा.. तू डर से आंख मिलाएगा... डर से मत डर... कुछ अलग कर... डर का सामना कर... आगे बढ़... कुछ अलग कर... जिंदगी के हर मोड़ पर तुझे ये दर्द सताएगा... और उसी दर्द का फायदा बिना चूके ये डर उठाएगा... तुझसे कहेगा कि तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा... पर क्या वो लिख कर दे पाएगा कि तू हार जाएगा... तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा... पर तू अपना हुनर दिखाएगा... उसी कमजोरी को तू अपनी ताकत बना... उस दिन ये डर तूझसे डर जाएगा... डर का खेल निडर होकर खेल... डर से मत डर... आगे बढ़... भुला दे डर... कुछ अलग कर...''
To all our sons and daughters and to the child within us all. Sharing something I wrote . ( headphones please) pic.twitter.com/e6eROF770t
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 28, 2018
63 की उम्र में ऋतिक रोशन की मां ने चौंकाया, 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया Viral Video
ऋतिक रोशन ने यह वीडियो अपने बच्चे को डेडिकेट करते हुए लिखा. इसमें उन्होंने अपनी 6 अंगुलियों के बारे में भी कहा. फिलहाल ऋतिक रोशन को अक्सर अपने बच्चों के साथ बाहर घूमते हुए देखा गया है. अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त बिताना ऋतिक को काफी पसंद है.
VIDEO: स्पेशल प्रिव्यू में साथ पहुंचे ऋतिक और सुजैन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं