'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' में अपनी एक्टिंग से जोरदार धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूजा हेगड़े अपने एक फैन के साथ नजर आ रही हैं. पूजा हेगड़े ने अपने इस फैन के बारे में बहुत ही दिलचस्प कहानी भी बताई है, फिर सितारों के फैन्स तो अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही कुछ पूजा हेगड़े के इस फैन ने भी किया है. पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपने फैन्स को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा हैः 'लंबा सफर तय करके मुंबई आने और यहां पांच दिन तक मेरा इंतजार करने के लिए शुक्रिया भास्कर राव. इस बात ने मेरे दिल को छुआ है लेकिन इस बात से मुझे दुख भी होता है कि मेरे फैन्स को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. मैं आप सबको सड़क पर सोते हुए नहीं देखना चाहती. मैं आप लोगों को यकीन दिलाती हूं कि आप जहां भी हैं, वहीं से मैं आपके प्यार को तहेदिल से महसूस करती हूं. यह मुझे ताकत देता है, और आप सबको ढेर सारा प्यार.'
इस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपने फैन की फोटो शेयर की है और सभी फैन्स से कहा है कि उन्हें इस तरह की परेशानियां उठाने की जरूरत नहीं हैं. पूजा हेगड़े बॉलीवुड के अलावा तेलुगू सिनेमा का भी जाना पहचाना नाम हैं. पूजा हेगड़े एक जानी-पहचानी मॉडल रह चुकी हैं. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'मुगामूडी (2012)' से की थी. इसके बाद वह तेलुगू फिल्म 'ओका लैला कोसम' और 'मुकंदु (2014)' में बी नजर आईं. पूजा हेगड़ 2016 में ऋतिक रोशन के साथ 'मोहेनजोदाड़ो' में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ आई उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी सफलता मिली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं