विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

हनी सिंह पर लगा शराब को बढ़ावा देने का आरोप, तो सिंगर बोले-अगर सरकार शराब की दुकानों को...

खुद पर भद्दे गीत के माध्यम से शराब पीने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का आरोप लगने के बाद पॉप स्टार और कंपोजर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का कहना है कि शराब किसी भी जश्न या पार्टी का अभिन्न हिस्सा है.

हनी सिंह पर लगा शराब को बढ़ावा देने का आरोप, तो सिंगर बोले-अगर सरकार शराब की दुकानों को...
यो यो हनी सिंह (Honey Singh)
नई दिल्ली:

खुद पर भद्दे गीत के माध्यम से शराब पीने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का आरोप लगने के बाद पॉप स्टार और कंपोजर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का कहना है कि शराब किसी भी जश्न या पार्टी का अभिन्न हिस्सा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन सरकार शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देना बंद कर देगी मैं अपने गानों में शराब का जिक्र बंद कर दूंगा. हनी सिंह अपने नए गाने 'लोका' (Loca) की लॉन्चिग के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए थे. उनकी कई पुराने गीतों की तरह ही 'लोका' में भी शराब का जिक्र है.

IND vs ENG Women T20 WC: बिना मैच खेले इंडिया पहुंची फाइनल में तो अनुष्का शर्मा ने किया ट्वीट, कही यह बात...

वहीं कई रिपोर्टों के अनुसार अपने करियर के शीर्ष पर रहने के दौरान शराब के नशे के कारण यो यो हनी सिंह (Honey Singh) को रीहेब में जाना पड़ा था. इस दावे को खारिज करते हुए गायक ने कहा, "मैं कभी भी रीहेब नहीं गया. मुझे पता है कि मुझे और मेरी जिंदगी को लेकर कई सारी रिपोर्ट सामने आई हैं. अब मैं शराब नहीं पीता हूं."

कैटरीना कैफ ने दी कार्तिक आर्यन को लेट होने पर सजा, उठक-बैठक करवाने के साथ मंगवाई माफी- देखें Video

यो यो हनी सिंह (Honey Singh) आगे कहा, "जब भी आप पार्टी करते हैं, तो इसके पीछे शराब सबसे बड़ी वजह बनती है. आप इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं. यहां तक की हमारी सरकार भी शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देती है, जिस दिन वे लाइसेंस देना बंद कर देंगे हम अपने गानों में इसका जिक्र करना बंद कर देंगे." अपने गानों में भद्दे लिरिक्स का प्रयोग करने के कारण गायक पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था, जिसे लेकर उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com