पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का खतरा मंडरा रहा है. इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. हाल ही में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के लोगों ने खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए एक आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक अलग ही तरीका ईजाद किया है. दरअसल, हिंदू महासभा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिंदू महासभा के लोग 'कोरोना शांत हो' का नारा लगा रहे हैं. वीडियो को फिल्ममेकर संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने शेयर किया है.
Corona Shant Ho... pic.twitter.com/UyrCs2q1Ch
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) March 31, 2020
इस वीडियो में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के लोग कह रहे है, "कोरोना (Corona) को हम लोगों ने अभी प्रसाद चढ़ाया, खीर चढ़ाया, पूरी चढ़ाया कि खीर-पूरी खाइये और शांत रहिये. शांत रखिये उस एनर्जी को, जो एनर्जी जीव हत्या का कारण है." वीडियो को शेयर करते हुए संजय गुप्ता (Sanjay Gupta Twitter) ने लिखा, "कोरोना शांत हो." संजय गुप्ता का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
वहीं, बता दें, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 102 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोनावायरस से लड़ाई को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं