विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

हिंदी फिल्मों का पॉपुलर विलेन पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर उतरते ही कही ऐसी बात कि सुनकर आपको भी लगेगा ये सच है या झूठ!

हम जिस विलेन के बारे में बात कर रहे हैं उसे बैड मैन के नाम से जाना जाता है. इनके स्क्रीन पर आने से ही बच्चे और औरतें सहम जाया करती थीं.

हिंदी फिल्मों का पॉपुलर विलेन पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर उतरते ही कही ऐसी बात कि सुनकर आपको भी लगेगा ये सच है या झूठ!
बैड मैन पहुंचे पटना
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म स्टार्स अपने काम के सिलसिले में पूरे देशभर या विदेश के टूर करते ही रहते हैं. हाल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने विलेन बिहार पहुंचे और यहां पहुंचते ही उनका जो रिएक्शन था बड़ा ही कमाल का था. हम बात कर रहे हैं गुलशन ग्रोवर की जो रविवार (22 दिसंबर) को पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट के पास मीडियावालों से चर्चा के दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ की. उन्होंने कहा, "पटना आकर हमेशा दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है. बहुत खुशी की बात है कि हम मां जानकी सीता मैया की जन्मस्थली पर जा रहे हैं. एक बेहद शानदार कार्यक्रम है. आप सभी को शुभकामनाएं और धन्यवाद."

इससे पहले शनिवार को प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे. उन्होंने राजगीर महोत्सव में शनिवार (21 दिसंबर) की रात अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने रविवार को मीडिया से पीठ से चर्चा के दौरान लोगों से बिहार घूमने आने की अपील करते हुए कहा कि बिहार काफी सुन्दर जगह है. हाल के दिनों में यहां काफी विकास हुआ है. इस जगह को एक पर्यटन स्थल बनाने की पूरी तैयारी है.

उन्होंने बिहार को अपना बिहार बताते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएं और इसे देखें. यहां देखने के लिए काफी कुछ है. उन्होंने राजगीर महोत्सव में भाग लेने पर खुशी जाहिर की. शनिवार (21 दिसंबर) को राजगीर महोत्सव का शुभारंभ बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि राजगीर वैश्विक पर्यटन स्थल बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है.

मंत्री कुमार ने कहा कि राजगीर का इतिहास समृद्ध रहा है. यहां की पहाड़ियों का इतिहास हिमालय से भी पुराना है. यहां की धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए 1986 से राजगीर महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह महोत्सव यहां की खासियत को अनुभव करने का एक मौका भी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com