विज्ञापन

रैम्प पर चलते-चलते दो बार लड़खड़ाईं हिना खान, लंबी ड्रेस की वजह से हुईं परेशान, यूं संभाला खुद को

वीडियो में आप देखेंगे कि एक बार हिना का पैर अटकता है लेकिन वो खुद को संभाल लेती हैं. इसके बाद थोड़ी देर बाद फिर वैसे ही होता है. दूसरी बार झटका खाने के बाद हिना...

रैम्प पर चलते-चलते दो बार लड़खड़ाईं हिना खान, लंबी ड्रेस की वजह से हुईं परेशान, यूं संभाला खुद को
डगमगाई हिना खान की चाल
Social Media
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान का रैम्प वॉक इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हो रहा है. रैम्प वॉक तो हिना काफी टाइम से करती ही आई हैं लेकिन इस बार ये वीडियो चर्चा में इसलिए आ गया क्योंकि इस वॉक के दौरान हिना दो बार लड़खड़ाईं. दरअसल हिना ने हेवी वर्क वाले टॉप के साथ एक डिजाइनर स्कर्ट पहनी थी. ये स्कर्ट काफी लंबी थी और इसका कपड़ा बार बार हिना के पैरों की नीचे आ रहा था. वो तो हिना ने इस धक्के को दोनों बार संभाल लिया नहीं तो स्टेज पर हादसा भी हो सकता था. अगर वी नीचें गिरतीं तो घायल होना कोई बड़ी बात नहीं थी.

वीडियो में आप देखेंगे कि एक बार हिना का पैर अटकता है लेकिन वो खुद को संभाल लेती हैं. इसके बाद थोड़ी देर बाद फिर वैसे ही होता है. दूसरी बार झटका खाने के बाद हिना स्कर्ट के फैब्रिक को हाथ से पकड़कर उसे घुमाते हुए उसकी लंबाई बैलेंस कर जाती हैं. इस तरह उनकी वॉक भी बिना किसी परेशानी के पूरी होती है और उन्होंने दिखा दिया कि अगर थोड़ा सा कॉन्फिडेंस है तो आप किसी भी सिचुएशन से बड़ी ही शान से बाहर निकल सकते हैं.

सोशल मीडिया ने किए ऐसे कमेंट

वीडियो इंस्टाग्राम पर आया तो लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, हिना ने इसे बहुत ही ग्रेसफुली संभाल लिया. एक ने कमेंट किया, हिना खान से सीखिए इस तरह के सिचुएशन को कैसे संभाला जाए. एक ने हिना पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कमेंट किया कि ऐसा लग रहा है जैसे हिना जानबूझ कर ऐसा कर रही हैं. वहीं एक इंस्टा यूजर ने हिना का चेहरा दिव्या दत्ता से मिला दिया. उन्होंने लिखा, ये एक्ट्रेस दिव्या दत्ता जैसी दिख रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com