Hacked Trailer: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से 'बिग बॉ'स में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने काफी हद तक दर्शकों को हैरान करके रख दिया है. इस ट्रेलर में लोगों को हिना खान का अलग अंदाज देखने को मिला, साथ ही ट्रेलर ने यह भी सीख दी कि इंटरनेट की वजह से लोगों की जिंदगी भी बरबाद हो सकती है. 'हैक्ड' के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस हिना खान की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं, दर्शकों को फिल्म का नया कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आया है.
सुहाना खान की सेल्फी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, Photo हुई वायरल
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) के साथ 'हैक्ड' (Hacked) में रोहन शाह (Roshan Shah) मुख्य भूमिका अदा करने वाले हैं. इस ट्रेलर में दिखाया कि एक 19 साल का लड़का हिना खान को लेकर पागल हो जाता है. लेकिन एक्ट्रेस के राजी न होने पर वह उनकी जिंदगी को अपनी मुट्ठी में करने की कोशिश करता है. ऐसे में ट्रेलर को देखकर लगता है कि हिना खान एक हैकर का दिल तोड़कर बुरी तरह फंस चुकी हैं. बता दें कि हिना और रोहन शाह की यह फिल्म इसी साल 17 फरवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में देखना यह है कि टीवी की बहू बॉलीवुड में क्या नया धमाल मचाने वाली हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं