विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

हिमेश रेशमिया भी चले दूल्हा बनने, इस एक्ट्रेस से कर रहे हैं शादी

सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद हिमेश रेशमिया भी विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि म्यूजिक डायरेक्टर-एक्टर हिमेश रेशमिया आज रात अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे.

हिमेश रेशमिया भी चले दूल्हा बनने, इस एक्ट्रेस से कर रहे हैं शादी
हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर
नई दिल्ली: सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद हिमेश रेशमिया भी विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि म्यूजिक डायरेक्टर-एक्टर हिमेश रेशमिया आज रात अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे. लोखंडवाला स्थित हिमेश के घर में सिंपल तरीके से गुजराती अंदाज में शादी को अंजाम दिया जाएगा. हिमेश रेशमिया की शादी की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी दी है. उन्होंने ट्वीट किया हैः हिमेश रेशमिया आज रात को सोनिया कपूर से शादी करने जा रहे हैं. इस शादी में ज्यादा ताम-झाम नहीं होगा और हिमेश के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही होंगे.

 
बताया जा रहा है कि हिमेशा और सोनिया काफी समय से साथ रह रहे थे. हिमेश का अपनी पहली पत्नी कोमल से जून, 2017 में तलाक हुआ था. कोमल से उनकी शादी लगभग 22 साल तक चली थी. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. हिमेश के एक बेटा स्वयं भी है. 

 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


हिमेश रेशमिया बतौर सिंगर और म्यूजिशन बहुत ही कामयाब हैं और दुनिया भर में अपने म्यूजिक का डंका बजा चुके हैं. 'आशिक बनाया आपने', 'तेरा सुरूर', 'झलक दिखलाजा' और 'हुक्का बार' जैसे उनके हिट गाने हैं. हिमेश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'आप का सुरूर' फिल्म से की थी, और इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. हिमेश रेशमिया लंबे समय तक टीवी पर रियलिटी शो भी जज करते रहे हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: