
हेरा फेरी एक कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म है, जिसको 31 मार्च 2020 को 20 साल पूरे हो गए हैं. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की इस फिल्म को इसके मजेदार ट्विस्ट और डायलॉग्स के लिए अभी भी पसंद किया जाता है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को सभी याद करते हैं, लेकिन कुछ लोग छोटी लड़की 'रिंकू' को भूल गए होंगे, जिसका किडनैप फिल्म में होता है और जिसकी किडनैपिंग से सब कुछ बदल जाता है. ये रिंकू अब बड़ी हो गई है. इसे पहचान पाना अब एकदम मुश्किल है. रिंकू आजकल क्या कर रही है आपको बताते हैं.
कौन है रिंकू
आज, रिंकू यानी एन एलेक्सिया अनरा 30 साल की हो गई हैं और उनकी हाल की फोटोज में उन्हें पहचानना मुश्किल है. एलेक्सिया ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और उन्होंने हेरा फेरी के अलावा अव्वाई शनमुगी जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके माता-पिता ने विज्ञापनों में एक्टिंग करने के लिए उनका सपोर्ट किया, लेकिन फिल्मों में नहीं क्योंकि इसमें उनका बहुत टाइम जाता. उन्होंने उन्हें हेरा फेरी करने की अनुमति दी क्योंकि यह उनकी गर्मियों की छुट्टियों के दौरान शूट किया गया था. उसके बाद, उनके माता-पिता ने फैसला किया कि उन्हें आगे एक्टिंग नहीं करनी चाहिए और वह आज भी उस फैसले का सम्मान करती हैं.

क्या कर रही हैं एनी
एक्टिंग छोड़ने के बाद, उन्होंने अपनी एजुकेशन पर फोकस किया. उन्होंने फ्रांस सरकार से स्कॉलरशिप मिली, जिससे उन्हें फ्रांस में पढ़ने और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने की अनुमति मिली. इसके बाद, वह भारत लौट आईं और एक विज्ञापन एजेंसी और बाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की. आज वो एक सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट हैं, और इसी क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं