विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

इस फिल्म की शूटिंग के समय हेमा मालिनी थी प्रेग्नेंट, 7 भाइयों की कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका

1982 में हेमा मालिनी की अमिताभ बच्चन के साथ ये फिल्म फैंस की फेवरेट मूवी में से एक है. जबकि इन सात भाईयों की कहानी को आज भी यूट्यूब पर लोग देखना पसंद करते हैं.

इस फिल्म की शूटिंग के समय हेमा मालिनी थी प्रेग्नेंट, 7 भाइयों की कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका
हेमा मालिनी ने इस फिल्म को प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया था
नई दिल्ली:

दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी की फिल्मों को फैंस का खूब प्यार मिला है. लेकिन क्या आप उनकी एक फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग की थी. हालांकि इस फिल्म के लिए वह पहली पसंद नहीं थे क्योंकि उनसे पहले रेखा और परवीन बाबी को उनके रोल को चुना गया था. हालांकि बाद में वह चुनी गई, जिसके रोल को अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी को ज्वॉइन करने की रिक्वेस्ट की थी. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं आज भी यह फिल्म टीवी पर लोगों को एंटरटेन करती है. 

हेमा मालिनी की अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म का नाम सत्ते पे सत्ता है, जो कि सात भाईयों की कहानी है. 1982 में राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा अमजद खान, रणजीता कौर, सचिन पिलगांवकर, सुधीर, शक्ति कपूर, कंवरजीत पेनटल, कंवलजीत सिंह और विक्रम साहू अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं आज भी इस फिल्म को यूट्यूब पर खूब देखा जाता है. 

IMDb के अनुसार, हेमा मालिनी द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए पहले रेखा को साइन किया गया था. लेकिन अमिताभ ने रेखा के साथ एक्टिंग करने से मना करते हुए शूटिंग बंद करने का फैसला किया. इसके बाद परवीन बाबी ने रेखा की जगह ली. लेकिन जब परवीन बाबी को नर्वस ब्रेकडाउन का सामना करना पड़ा, तो अमिताभ ने प्रेग्नेंट हेमा से इस रोल को करने का अनुरोध किया, जिन्होंने अपना काम उस दौरान कम कर दिया था. वहीं कलेक्शन की बात करें तो 2 करोड़ की इस फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह हिट साबित हुई थी. 

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com