विज्ञापन
Story ProgressBack

कपिल शर्मा के शो में हीरामंडी की एक्ट्रेसेस ने दिखाया अपना असली रंग, मिले मुफ्त के गोल-गप्पे तो भूल गई शूटिंग

हीरामंडी की सुंदर एक्ट्रेस जब कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं तो गोलगप्पे का स्टॉल देखकर उनके मुंह में पानी आ गया और फिर उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया.

Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के शो में हीरामंडी की एक्ट्रेसेस ने दिखाया अपना असली रंग, मिले मुफ्त के गोल-गप्पे तो भूल गई शूटिंग
कपिल शर्मा के शो में हीरा मंडी की एक्ट्रेसेस ने दिखाया अपना असली रंग, फोटो- instagram/netflix_in
नई दिल्ली:

हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी स्ट्रीम हुई है और इसकी काफी तारीफ की जा रही है. फिल्म लाहौर के रेड लाइट एरिया में तवायफों के बाजार पर आधारित वेब सीरीज है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सेगल में शानदार काम किया है. हाल ही में ये सभी एक्ट्रेस कपिल शर्मा शो पर आईं तो उन्हें इनकी मनपसंद चीज मिल गई और एक्ट्रेस शर्म लिहाज छोड़कर बस उसी चीज पर टूट पड़ी.


गोलगप्पे देखते ही टूट पड़ीं एक्ट्रेसेस 
शनिवार रात हीरामंडी की ये सभी क्वीन्स द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान आईं और यहां सभी ने कपिल के साथ जमकर मस्ती की और सवाल जवाबों में हिस्सा लिया. यहां कपिल ने इनकी पसंद का ख्याल रखते हुए सेट पर बाकायदा गोलगप्पों का स्टॉल लगाया. बस फिर क्या था, मनीषा कोइराला, शर्मिन सेगल, सोनाक्षी और ऋचा चड्ढा ने गोलगप्पे खाने शुरू किए तो रुकने का नाम ही नहीं लिया. यहां सभी हीरोइनों जमकर गोलगप्पे उड़ा रही थीं और कपिल समेत सब इन्हें देखकर हैरान थे. इनको गोलगप्पे खाते देखकर लग रहा था कि ये आपके मोहल्ले की ही लड़कियां हैं.

कपिल ने एक्ट्रेस के गोलगप्पे खाने पर कही ये बात 
कपिल शर्मा ने कहा कि सुंदर लड़कियां दो ही जगहों पर पाई जाती हैं. पहला गोलगप्पे के ठेले पर और दूसरा संजय लीला भंसाली की फिल्मों में. कपिल ने कहा कि उनको पहले लगता था कि हीरोइन हैं तो क्या खाना और कहां खाना है, इस बात का ध्यान रखती होंगी लेकिन ये तो हट ही नहीं रही हैं. इसके बाद भी जब मेहमानों ने गोलगप्पे खाने बंद नहीं किए तो मजबूरन कपिल को कहना पड़ा कि आप खाइए हम थोड़ी देर में आते हैं. यहां सोनाक्षी, मनीषा, ऋचा सहित सबने जमकर गोलगप्पों का स्वाद लिया और शानदार हंसी मजाक में हिस्सा लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इतने साल के करियर में कैसे बदलीं ऐश्वर्या राय, इस एक वीडियो में दिखेगी 30 साल की झलक
कपिल शर्मा के शो में हीरामंडी की एक्ट्रेसेस ने दिखाया अपना असली रंग, मिले मुफ्त के गोल-गप्पे तो भूल गई शूटिंग
सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं हैं मां और भाई? वेडिंग से 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!
Next Article
सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं हैं मां और भाई? वेडिंग से 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;