
श्रीदेवी और विद्या बालन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
38 साल की हैं विद्या बालन
54 साल की हैं श्रीदेवी
मि. इंडिया का गाना है हवा हवाई...
Video : विद्या बालन से खास मुलाकात
विद्या बालन ने कहा है, “जब ‘हवा हवाई’ गाना रिलीज हुआ तो उस समय में यही कोई 6-7 साल की थी. मुझे यह गाना बेहद पसंद था. मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि इस गाने को मुझ पर फिल्माया जा रहा है. जब प्री-प्रोडक्शन के दौरान मुझे इस बात की जानकारी दी गई, तो में एक्साइटेड के साथ ही परेशान भी थी. इसने मुझे नॉस्टेल्जिक बना दिया था. इसे करते समय बहुत मजा आया.”
विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का नया गाना 'हवा हवाई 2.0' कल ही रिलीज हुआ था. यह गाना श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'हवाई हवाई' का ही रीमेक है. इस गाने में विद्या बालन मस्तीभरे अंदाज में डिस्को में नाचती दिख रही हैं. विद्या के साथ नेहा धूपिया और रेडियो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली आरजे मलिश्का भी इस सॉन्ग में हैं. ‘तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन एक लेट नाइट रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगी, जो मुंबई में रहती है. विद्या बालन के पति का रोल मानव कौल ने किया है जबकि विद्या की बॉस के किरदार में नेहा धूपिया हैं. तुम्हारी सुलु' को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है. ‘तुम्हारी सुलु' 17 नवंबर को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं