
काजोल और अजय देवगन सिनेमा के बड़े स्टार हैं. आए दिन दोनों सुर्खियों में रहते हैं. कम ही लोगों को पता है कि अजय के परिवार में उनकी बहन भी हैं, जिनसे वह प्यारा रिश्ता शेयर करते हैं. अजय की बहन बेहद खूबसूरत हैं. वह किसी हीरोइन से कम नहीं हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाया . अजय की बहन का नाम नीलम देवगन गांधी है. 7 जून को नीलम के जन्मदिन पर काजोल ने उन्हें विश किया था. वह फोटो में नीलम के साथ पोज देती दिखी थीं. काजोल ने नीलम देवगन गांधी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में काजोल और नीलम ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती नजर आई थीं.
फोटो शेयर करने के साथ काजोल ने नीलम को जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखी. उन्होंने लिखा था, “इस अद्भुत महिला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…आपके लिए आने वाला साल शानदार रहे…और आपकी जिंदगी में सभी अच्छी चीजें हों. काजोल हर खास मौका अपने ससुराल वालों के साथ मनाती हैं.अक्सर त्योहार पर वह पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर करती हैं, जिसमें उनके बेटे युग, ननद नीलम देवगन गांधी और नीलम के बेटे दानिश भी साथ होते हैं. नीलम देगवन दिखने में अपने भाई और भतीजी न्यासा की कॉपी हैं.
काजोल और अजय देवगन 90 के दशक के स्टार एक्टर रह चुके हैं. फिल्मों में काम करने के दौरान ही दोनों ने डेटिंग और फिर शादी की. 24 फरवरी, 1999 को काजोल और अजय ने शादी कर ली और बाद में उन्हें दो बच्चे हुए. एक खूबसूरत बेटी, न्यासा और एक बेटा, युग. 2017 में एक मीडिया मॉर्टल के साथ एक बातचीत में काजोल ने अपने ससुराल वालों और उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, "मेरी शादी एक ऐसे परिवार में हुई है जो उस परिवार से अलग है जिसमें मैं बड़ी हुई हूं. मेरी सास सरल और सीधी-सादी हैं.मैं उनके बिना नहीं रह पाती. मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरी शादी मां से हुई है... अजय ज़्यादातर समय बाहर रहता है. ईमानदारी से कहूं तो, अगर एक अच्छी कामवाली और मेरी सास का साथ नहीं होता तो मैं फिल्मों में वापसी नहीं करती.
बता दें कि नीलम अमान देवगन की मां हैं. अमन के एक बड़े भाई हैं जिनका नाम दानिश देवगन है. अमान देवगन ने फ़िल्म 'आज़ाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फ़िल्म अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट की थी. इस फ़िल्म में अमन के अलावा राशा थडानी भी थीं. राशा, रवीना टंडन की बेटी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं