विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

कौन है यह लड़का... जिसने बनवा रखा है अनिल कपूर की दोनों बेटियों के नाम का टैटू

हर्षवर्धन ने अपना एक वीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह टीशर्ट पहनते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान उनकी पीठ पर बना दोनों बहनों के नाम का टैटू भी साफ नजर आ गया है.

कौन है यह लड़का... जिसने बनवा रखा है अनिल कपूर की दोनों बेटियों के नाम का टैटू
नई दिल्‍ली: अनिल कपूर की दोनों बेटियां, सोनाम कपूर और रिया कपूर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग के लिए दिल्‍ली में हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि एक लड़के ने, अनिल कपूर की दोनों बेटियों के नाम का टैटू अपनी पीठ पर भी बनवा रखा है. दरअसल, यह लड़का कोई और नहीं बल्कि सोनम और रिया का भाई हषवर्धन कपूर है. फिल्‍म 'मिर्जियां' से बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हषवर्धन कपूर अपनी दोनों बहनों से काफी प्‍यार करते हैं और अक्‍सर अपनी बहनों के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को हर्षवर्धन ने अपना एक वीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह टीशर्ट पहनते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान उनकी पीठ पर बना दोनों बहनों के नाम का टैटू भी साफ नजर आ गया है.
 
sonam brother

अपनी दोनों बहनों, सोनम और रिया के साथ हर्षवर्धन कपूर.


यह भी पढ़ें: 'नेपोटिज्‍म के विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, 'यहां आलिया है तो कंगना भी है...'

हर्षवर्धन ने अपना यह व‍ीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जल्‍द ही वेकेशन पर जाने वाला हूं, इसलिए यह कहना सही होगा, 'मैं जल्‍द ही वापस आउंगा.' हालांकि यह वीडियो एक पुराना वीडियो है जिसे हर्ष ने थ्रोबैक हैशटैग के साथ शेयर किया है.
 
 

Going on a vacation soon, safe to say 'I'll be back' #ThrowbackThursday #BackAtIt #VacayMode

A post shared by Harshvardhan Kapoor (@harshvardhankapoor) on


अनिल कपूर जहां खुद फिल्‍मों में काफी बिजी हैं, तो वहीं उनके तीनों बच्‍चे भी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ही अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. जहां हर्षवधर्न और सोनम बॉलीवुड में एक्‍टिंग में नाम कमा रहे हैं तो वहीं रिया, पापा के प्रोडक्‍शन हाउस की कमान संभाल रही है. रिया कपूर अपने प्रोडक्‍शन हाउस के तहत ही 'वीरे दी वेडिंग' भी बना रही हैं, जो करीना कपूर खान की कमबैक फिल्‍म है.
 

यह भी पढ़ें: 'कंगना रनोट के इंटरव्‍यू पर 'सिमरन' के लेखक बोले, 'क्‍योंकि तुम एक मुंहफट औरत हो...'

 

यह भी पढ़ें: क्‍या... 'लैला' से 'बेबी डॉल' बन चुकी सनी लियोन का बॉलीवुड में कोई नहीं है सच्‍चा दोस्‍त

 

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on


 
 

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on


बता दें कि पिछले कई महीनों से सारा अली खान का नाम सोनम कपूर के छोटे भाई हर्षवर्धन से जोड़ा जा रहा है. कथित तौर पर सारा और हर्षवर्धन को कई मौकों पर साथ देखा गया. अपनी पहली फिल्‍म 'मिर्जिया' के बाद हर्षवर्धन अभी तक किसी दूसरी फिल्‍म में नजर नहीं आए हैं.

VIDEO: 'पोस्टर बॉयज' के देओल भाई सनी और बॉबी से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com