
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
4 नवंबर 1971 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था जन्म
'माचिस' और 'चांदनी बार' के लिए मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
'विरासत', 'अस्तित्व', 'चीनी कम', 'हैदर' जैसी फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

फिल्म 'हम नौजवान' में देवानंद के साथ तबू.
यह भी पढ़ें: ये क्या! अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' में नजर आएंगे सलमान खान, लेकिन...
यूं तो तबू अपने शुरुआती करियर में कई अच्छी फिल्मों में दिखीं और उन्हें सराहना मिली, लेकिन फिल्म 'माचिस' में अपने वीरन के किरदार के लिए तबू ने नेशनल अवॉर्ड जीता. तबू अक्सर बेहद अलग तरह के किरदारों के लिए जानी जाती रहीं हैं. मधुर भंडारकर की फिल्म 'चांदनी बार' की चांदनी से लेकर फिल्म 'हेराफेरी' की अनुराधा तक, तबू ने बेहद अलग किस्म के किरदार किए हैं. तबू 'माचिस', 'चांदीन बार', 'विरासत', 'हु तू तू', 'अस्तित्व', 'चीनी कम', 'हैदर', 'फितूर' जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में दिख चुकी हैं. फिल्म 'चांदनी बार' के लिए तबू ने अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीता था.
यह भी पढ़ें: को-स्टार फराह पर ऋषि कपूर ने की टिप्पणी, कहा- पेशेवर होतीं तो अधिक सफल हो सकती थी
46 साल की हो चुकीं तबू अभी तक कुंवारी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसके लिए अजय देवगन को जिम्मेदार ठहराया था. मुंबई मिरर को दिए आपने एक इंटरव्यू में तबू ने कहा, 'मैं और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. वे मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे. जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मुझपर कड़ी नजर रखते थे और जिस भी लड़के को मुझसे बात करते देखते, उसे पीट दिया करते थे. दोनों बहुत बड़े गुंडे थे और अगर आज में सिंगल हूं तो उसका कारण हैं अजय देवगन. मुझे लगता है अजय को इस बात का पछतावा होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: क्या! 45 साल की तब्बू के सिंगल होने की वजह हैं अजय देवगन...
तबू ने इस इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं हर दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए एक अच्छा लड़का ढूंढो. खैर, यह तो मजाक है पर मेरा और अजय का रिश्ता काफी अच्छा है. सभी मेल एक्टर्स में से अगर मेरे लिए कोई ज्यादा मायने रखता है तो वे अजय हैं. वे बच्चे की तरह हैं और आज भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं. जब वह सेट पर होते हैं तो किसी तरह का तनाव नहीं बचता. हमारे बीच एक खास रिश्ता है.'

यह भी पढ़ें: रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर अजय देवगन ने दिखाई गोलमाल के नए परिवार की तस्वीर

बता दें कि अजय देवगन और तबू की जोड़ी सुपरहिट रही है और यह दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. यह जोड़ी 90 के दशक में काफी पसंद की गई जो 'विजयपथ' (1994), 'हकीकत' (1995), 'तक्षक' (1999) और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. हाल ही में यह दोनों फिल्म 'गोलमान अगेन' में साथ नजर आए और खबरें हैं कि यह एक बार फिर एक फिल्म के लिए साथ जुड़ चुके हैं.
VIDEO: स्पॉटलाइट में 'गोलमाल अगेन' की टीम से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...