आज 60 साल के हो गए हैं सनी देओल... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रभावशाली आवाज, दमदार कदकाठी और शेर की दहाड़! ये शब्द बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल के लिए काफी हैं. आज वे 60 साल के हो गए हैं. भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने घायल', 'दामिनी', 'डर', 'बॉर्डर', 'गदर' जैसी बहुत-सी यादगार हिट फिल्में दी हैं. 30 साल के उनके फिल्मी करियर में उन्हें 2 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है.
यह भी पढ़ें : सनी देओल को याद आईं दादी मां, Twitter पर शेयर की उनके साथ अपनी Cute फोटो
उनके कुछ डायलॉग तो ऐसे हैं जिनकी गूंज आज तक सारे देश में सुनाई देती है. जिस तरह उनके पिता ने 'कुत्ते' शब्द का इस्तेमाल किया तो वह उनका पेट डायलॉग बन गया, उसी तरह सनी देओल के साथ भी हुआ.
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही पांच डायलॉग्स पर
ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है न, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है: दामिनी
उतार के फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय के नाम का पट्टा अपने गले में...बलवंत राय के कुत्तों :घायल
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती गई माय लॉर्ड, पर नहीं तो इंसाफ : दामिनी
अगर मैं अपने बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं...तो मैं सब के सर काट भी सकता हूं: गदर
पहली गोली वो चलाएगा, और आखिरी गोल हम: बॉर्डर
यह भी पढ़ें : सनी देओल को याद आईं दादी मां, Twitter पर शेयर की उनके साथ अपनी Cute फोटो
उनके कुछ डायलॉग तो ऐसे हैं जिनकी गूंज आज तक सारे देश में सुनाई देती है. जिस तरह उनके पिता ने 'कुत्ते' शब्द का इस्तेमाल किया तो वह उनका पेट डायलॉग बन गया, उसी तरह सनी देओल के साथ भी हुआ.
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही पांच डायलॉग्स पर
ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है न, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है: दामिनी
उतार के फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय के नाम का पट्टा अपने गले में...बलवंत राय के कुत्तों :घायल
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती गई माय लॉर्ड, पर नहीं तो इंसाफ : दामिनी
अगर मैं अपने बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं...तो मैं सब के सर काट भी सकता हूं: गदर
पहली गोली वो चलाएगा, और आखिरी गोल हम: बॉर्डर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं