
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करीना कपूर खान आज 37 साल की हो चुकी हैं
'मेरा दिल अब शरीर से बाहर धड़कता है और वह है तैमूर' : करीना
'वीरे दी वेडिंग' से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं करीना
यह भी पढ़ें: तौबा तौबा.. इतना महंगा है करीना कपूर का बेटा तैमूर कि डगमगा गया प्रोड्यूसर का बजट
पिछले साल मां बनीं करीना अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में एक इवेंट का हिस्सा बनीं और यहां भी बात करते हुए करीना ने अपने बेटे को अपनी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बताया.
यह भी पढ़ें: Exercise में बिजी हैं मॉम करीना कपूर तो तैमूर को मिला Best Friend का साथ, यह रहा सबूत
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने मम्मी बनने के बाद पहले फोटोशूट में दिखाया अपना HOT अवतार
करीना से दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि जब से वह मां बनी हैं, तब से उनका हर शेड्यूल तैमूर के इर्दगिर्द ही घूमता है. इस पर करीना ने कहा, 'वह इस समय मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. वह मेरी आत्मा है. मेरा दिल अब मेरे भीतर और ज्यादा धड़क नहीं सकता था और इसलिए वह अब बाहर आ गया है और वह तैमूर है. मैं अब जो भी अपने जीवन में करती हूं वह तैमूर से जुड़ा हुआ है. मुझे लगता है मेरे परिवार, मेरे दोस्तों सभी को यह बात समझनी चाहिए.'

दिल्ली में आयोजित इस प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में करीना वाइट और ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आईं. करीना इस साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. करीना ने इस स्टाइलिश अटायर को ब्लैक ब्लेजर से सजाया जिसे करीना ने अपने कंधे पर लटका रखा था. इंडियन वीयर को थोड़ा स्टाइलिश लुक देकर करीना बेहद जच रही थीं.
VIDEO: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं