HanuMan And Guntur Kaaram Box Office Collection In 13 Days: साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत साउथ ने की है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांच फिल्मों की रिलीज में दो साउथ मूवी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं तेजा सज्जा की हनु मान और महेश बाबू की गुंटूर कारम की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बाला के अनुसार, हनु मान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 225 करोड़ रुपए क्रॉस कर चुका है और 250 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. पहले दिन 21.35 करोड़, दूसरे दिन 29.72, तीसरे दिन, 24.16 करोड़, चौथे दिन 25.63 करोड़, पांचवे दिन 19.57 करोड़, छठे दिन 15.40, सातवें दिन 14.75 करोड़, आठवे दिन 14.20 करोड़, नौंवे दिन 20.37 करोड़, दसवें दिन 23.91, 11वें दिन 9.36 और 12वें दिन 7.20 करोड़ का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है. इसके बाद आंकड़ा 225.62 करोड़ पहुंच गया है. वहीं भारत में कमाई की बात करें तो हनु मान ने 147.15 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है.
#Hanuman WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 24, 2024
Hanuman zooms past ₹225 cr gross mark.
Heading straight for ₹250 cr club.
Day 1 - ₹ 21.35 cr
Day 2 - ₹ 29.72 cr [Including Additional… pic.twitter.com/y5Nj0jQljp
गुंटूर कारम की बात करें तो महेश बाबू की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसके चलते हनु मान के बाद यह दूसरी फिल्म है, जिसने 2024 में यह मुकाम हासिल किया है. दरअसल, गुंटूर कारम का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200.32 करोड़ हो गया है. वहीं भारत में यह कलेक्शन 120.17 करोड़ पार हो गया है.
#GunturKaaram WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 24, 2024
Superstar #MaheshBabu's Guntur Kaaram ENTERS ₹200 cr club.
Becomes the 2nd film of 2024 to achieve this milestone.
Day 1 - ₹ 82.08 cr
Day 2 - ₹ 24.59 cr
Day 3 -… pic.twitter.com/3xHMjfl2Jf
बता दें, 12 जनवरी 2024 को पांच फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें हनु मान और गुंटूर कारम के अलावा मैरी क्रिसमस, अयलान और कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी, जिसकी कमाई भी बॉक्स ऑफिस जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं