विज्ञापन

गुरुदत्त के शादीशुदा जीवन में इस एक्ट्रेस ने मचा दी थी उथल पुथल, आखिर में ना मिला प्यार ना परिवार

गुरुदत्त का परिवार जीते-जी नरक की खाई में डूबने लगा, आखिर में गुरुदत्त को ना तो प्यार मिला और ना ही परिवार. गुरुदत्त कभी हिंदी सिनेमा की शान हुआ करते थे.

गुरुदत्त के शादीशुदा जीवन में इस एक्ट्रेस ने मचा दी थी उथल पुथल, आखिर में ना मिला प्यार ना परिवार
शादीशुदा एक्टर ने लगाया इस एक्ट्रेस से दिल और फिर बदल गई पूरी जिंदगी
नई दिल्ली:

अभिनय की दुनिया में प्यार, शादी, धोखा और फिर तलाक शुरुआत से ही आम है. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम कपल हैं, जिनके प्यार को मुकाम मिला है. फिल्मी दुनिया में तो शादीशुदा स्टार्स का दूसरे प्यार पड़ जाना और फिर अपना घर बर्बाद करना आम है. इसमें एक नाम है 50 से 60 के दशक के उस एक्टर का, जिसकी शादीशुदा जिंदगी में आई इस लड़की ने तबाही मचा दी थी. इस एक्टर का परिवार जीते-जी नरक की खाई में डूबने लगा, आखिर में इस एक्टर को ना तो प्यार मिला और ना ही परिवार. कभी यह एक्टर हिंदी सिनेमा की शान हुआ करता था. यह ना सिर्फ एक्टर बल्कि फिल्म डायरेक्टर और निर्माता भी था.

ना प्यार मिला ना ही परिवार

दरअसल, बात कर रहे हैं गुरुदत्त की, जिनका असली नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था. गरीबी में पले-बढ़े गुरुदत्त 10वीं क्लास से आगे नहीं पढ़ पाए, लेकिन संगीत और कला में रूचि होने के चलते स्कॉलरशिप मिली और उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर में एडमिशन ले लिया. यहां गुरुदत्त ने डांस सीखा और कोरिग्राफर बन गए. 1946 में फिल्म हम एक में बतौर कोरियोग्राफर करियर की शुरुआत की. साल 1953 में गुरुदत्त ने गीता से शादी रचाई और शादी के चार साल बाद ही गुरुदत की जिंदगी बर्बादी के रास्ते पर आ गई. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुदत्त गुजरे जमाने की एक्ट्रेस वहीदा रहमान के प्यार में पड़ गए थे. इसके बाद गुरुदत्त और गीता के झगड़े हद से ज्यादा बढ़ गए.

शादी भी टूटी और प्यार भी छूटा

दूसरी तरफ गुरुदत्त की आंखों से वहीदा की तस्वीर नहीं जाती थी. गुरुदत्त वहीदा के प्यार में पत्नी और परिवार सबको भूलते जा रहे थे. गीता ने गुरुदत्त को रंगे हाथ पकड़ने के लिए वहीदा के नाम से एक खत भेजा और पत्र में लिखी लोकेशन पर जब गुरुदत्त अपने दोस्त अबरार संग पहुंचे तो, थोड़ी देर में गीता अपनी सहेली संग वहां पहुंचीं. इसके बाद गुरुदत्त भड़क गए और यहां से दोनों का रिश्ता टूट गया. वहीं, गीता ने वहीदा पर भी खूब भड़ास निकाली थी. गीता ने कहा था जब से वहीदा की हमारी जिंदगी में एंट्री हुई, तबसे हम लोगों की जिंदगी नर्क से बदतर हो गई'. वहीं कहा जाने लगा कि गुरुदत्त और वहीदा ने धर्म बदल शादी कर ली, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई. गुरुदत्त शराब के नशे में डूबते गए और वहीदा भी दूर होती गईं और एक दिन वह अपने बिस्तर पर बेसुध मिले.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: