विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

Gumraah Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'तडम' की रीमेक 'गुमराह' का जादू, कमाए इतने करोड़

Gumraah Box Office Collection Day 1: गुमराह फिल्म 2019 की साउथ 'तडम' की रीमेक है. इसमें आदित्य रॉय कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कितनी रही गुमराह के पहले दिन की कमाई.

Gumraah Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'तडम' की रीमेक 'गुमराह' का जादू, कमाए इतने करोड़
Gumraah Box Office Collection Day 1: गुमराह ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Gumraah Box Office Collection Day 1: आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'गुमराह' बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जहां फिल्म को समीक्षकों से ठीक-ठाक रिव्यू मिले हैं तो वहीं जनता ने भी पहले दिन की कमाई के साथ फिल्म को हिट या फ्लॉप का टैग भी दे दिया है. दरअसल, गुमराह फिल्म 2019 की साउथ 'तडम' की रीमेक है. इसमें आदित्य रॉय कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कितनी रही गुमराह के पहले दिन की कमाई.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म लगभग 1.50-1.65 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण यह आंकड़ा बेहद कम है. हालांकि वीकेंड कलेक्शन के बाद ही हिट और फ्लॉप का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

फिल्म की बात करें तो मृणाल ठाकुर इंस्पेक्टर शिवानी माथुर का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक मर्डर की इनवेस्टिगेशन करती हैं. वहीं आदित्य रॉय कपूर मुख्य संदिग्ध और हमशक्ल अर्जुन सहगल और रॉनी का किरदार निभा रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आदित्य रॉय कपूर की द नाइट मैनेजर की काफी चर्चा हुई थी. वहीं सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना सपोर्ट भी किया था. इसके अलावा मृणाल ठाकुर की बात करें तो वह साल 2022 में फिल्म सीता रामम और जर्सी में नजर आई थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था.

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com