विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

दूल्हे से हुई ऐसी गलती कि दुल्हन को भी आ गई शर्म, लड़के की इस भूल ने लोगों को भी कर दिया पानी-पानी, बोले- ऐसा कौन करता है भाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर आ ही रही होती है, तभी कुछ ऐसा होता है कि लोगों को शर्म आ जाती है.

दूल्हे से हुई ऐसी गलती कि दुल्हन को भी आ गई शर्म, लड़के की इस भूल ने लोगों को भी कर दिया पानी-पानी, बोले- ऐसा कौन करता है भाई
वायरल हुआ शादी का फनी वीडियो
नई दिल्ली:

शादी-ब्याह में कभी कभार कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं, जो लोगों को ताउम्र याद रहते हैं. शादी के कई वायरल वीडियोज आपने अब तक सोशल मीडिया पर देखे होंगे. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में कई सारे शादी के छोटे-छोटे फनी क्लिप्स हैं. पर हम इस वीडियो के सबसे आखिरी क्लिप के बारे में बात करने वाले हैं. वीडियो के सबसे आखिरी क्लिप में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दुल्हन का हाथ पकड़ एक दूल्हा बड़े ही स्टाइल में फोटो खिंचवा रहा है. इसके बाद जो होता है, उसे देख दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद बाराती भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. 

वीडियो में अप देख सकते हैं कि दूल्हा बड़े ही स्टाइल से दुल्हन का हाथ पकड़ स्टेज पर फोटो के लिए पोज दे रहा है. इस दौरान वह इस बात से अनजान है कि उसकी पैंट की चैन खुली हुई है, और जब उसे इस बात का अहसास होता है तो वह शर्माते हुए अपने पैंट की चेन बंद करता है और यह देख दुल्हन की हंसी छूट जाती है. दुल्हन ही नहीं, यह देख बाराती भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दूल्हे की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दूल्हे ने जिस तरह से हंसते हुए सिचुएशन कंट्रोल किया, कमाल है भाई". 

बता दें, यू-ट्यूब पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे कई अलग-अलग चैनल पर शेयर किया गया है और हर जगह इसे हजारों-लाखों की संख्या में व्यूज आए हैं. आपको कैसा लगा यह मजेदार वीडियो हमें कमेंट कर जरूर बताएं. वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूलें. 

ये भी देखें: अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bride Groom Video, Bride Groom Funny Video, Bride Groom Funny Stage Video, Marriage Funny Video, Marriage Funny Incidents, Viral Wedding Videos, Funny Bride Groom, Varmala Funny Videos, Groom Forgot To Zip Up His Pants, Wedding Videos, Funny Groom, Funny Groom Video, Marriage Video, Funny Indian Wedding, Viral Video, शादी के फनी वीडियो, दूल्हे की खुल गई पैंट की चेन, दूल्हे का फनी वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com